carandbike logo

मारुति सुजुकी वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमतें रु.5.65 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Wagon R Waltz Edition Launched In India; Prices Start At Rs 5.65 Lakh
वाल्ट्ज एडिशन LXi, VXi और ZXi वैरिएंट पर पेश किया गया है और इसमें मानक हैचबैक की तुलना में अतिरिक्त सहायक फीचर्स शामिल हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 20, 2024

हाइलाइट्स

  • वाल्ट्ज एडिशन कार में रु.65,654 तक की एक्सेसरीज मिलती हैं
  • LXi, VXi और ZXi ट्रिम्स में पेश किया गया
  • पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है

मारुति सुजुकी ने भारत में वैगनआर का नया वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत रु.5.65 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह खास वैरिएंट मारुति की लोकप्रिय हैचबैक के LXi, VXi और ZXi वैरिएंट पर पेश किया गया है और कार में रु.65,654 तक की एक्सेसरीज़ जोड़ी गई है.

 

यह भी पढ़ें: नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु. 8.20 लाख

 

मानक कार की तुलना में, वैगनआर वाल्ट्ज लिमिटेड एडिशन में व्हील आर्च क्लैडिंग, बम्पर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, साइड बॉडी मोल्डिंग, डिजाइनर फ्लोर मैट, सीट कवर और क्रोम गार्निश ग्रिल जैसे अतिरिक्त कॉस्मेटिक सामान मिलते हैं. फ़ीचर की बात करें तो वाल्ट्ज़ एडिशन में वैरिएंट के आधार पर फ़ॉग लैंप, 6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर, एक सुरक्षा सिस्टम और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी चीज़े दी जाती हैं.

Maruti Wagon R Waltz Edition

वाल्ट्ज एडिशन वैरिएंट में रु.65,654 तक की अतिरिक्त फीचर्स और एक्सेसरीज मिलती हैं

 

वाल्ट्ज एडिशन पैकेज वैगनआर के सभी पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया जा रहा है. खरीदार 1.0-लीटर K10 और 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन विकल्पों के बीच चयन कर सकते हैं, दोनों मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किए गए हैं. 1.0-लीटर यूनिट LXi और VXi वैरिएंट में पेश की गई है जबकि 1.2 पेट्रोल ZXi ट्रिम में पेश किया गया है. LXi और VXi वैरिएंट में 1.0-लीटर इंजन के साथ एक CNG विकल्प भी पेश किया गया है.

 

मारुति का कहना है कि 1999 में भारत में लॉन्च होने के बाद से उसने भारत में 30 लाख से अधिक वैगनआर बेची हैं. अब तक कंपनी का कहना है कि देश में हैचबैक की 32.50 लाख से अधिक कारें बेची गई हैं, जो FY2024 में ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है. 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल