carandbike logo

मारुति सुज़ुकी की नेक्सा डीलरशिप ने 6 सालों में बेचीं 14 लाख कारें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki's Nexa Dealerships Sell Over 1.4 Million Vehicles In 6 Years
पहले नेक्सा एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन जुलाई 2015 में किया गया था, और अब तक कंपनी पूरे भारत में 380 से अधिक आउटलेट खोल चुकी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 26, 2021

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी की नेक्सा डीलरशिप ने छह साल पूरे कर लिए हैं और कंपनी ने घोषणा की है कि इस दौरान प्रीमियम नेटवर्क ने 14 लाख से अधिक कारों की बिक्री की है. नेक्सा एक्सपीरियंस बिक्री नेटवर्क ने जुलाई 2015 में शुरूआत की थी और नेक्सा के माध्यम से बेचा जाने वाला पहला मॉडल एस-क्रॉस था. कंपनी ने जल्द ही अधिक किफायती बलेनो, इग्निस सियाज़ और एक्सएल 6 की बिक्री नेक्सा के माध्याम से शुरु की. अगस्त 2019 के बाद से कोई नया मॉडल नही पेश किया गया है.

    a2dhoeoo

    नेक्सा के माध्यम से बेचा जाने वाला पहला मॉडल एस-क्रॉस था.

    शशांक श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, मार्केटिंग और बिक्री, मारुति सुज़ुकी इंडिया ने कहा, "नेक्सा कारों की बिक्री से आगे बढ़कर कार खरीदने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा अनूठी पहल थी. 380 से अधिक शोरूम के साथ, नेक्सा ने हमें उन ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद की है जो पहले मारुति सुज़ुकी वाहन खरीदने पर विचार नहीं कर रहे थे. 6 साल और 14 लाख वाहन इस विश्वास का प्रमाण है जो ग्राहकों ने हममें दिखाया है."

    मारुति सुज़ुकी के वर्तमान में देश में 380 नेक्सा आउटलेट हैं जो 234 शहरों में फैले हुए हैं. कंपनी ने मार्च 2016 में 100वां नेक्सा आउटलेट और उसके बाद जनवरी 2017 में 200वां आउटलेट खोला था. मारुति ने डीलरशिप के अलावा नेक्सा एक्सक्लूसिव सर्विस टचप्वाइंट के साथ अपनी पहुंच का और विस्तार किया है.

    यह भी पढ़ें: भारतीय बाज़ार के ग्रामीण इलाकों में मारुति सुज़ुकी कारों की बिक्री 50 लाख के पार

    मारुति सुज़ुकी नेक्सा ने अक्टूबर 2019 में 10 लाख बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया, जबकि फरवरी 2021 में यह संख्या 13 लाख थी. कंपनी कोविड -19 महामारी के कारण कम मांग के बावजूद अगले पांच महीनों में 100,000 कारों और जोड़ने में कामयाब रही.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल