carandbike logo

मर्सिडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 50.50 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes-Benz GLA Facelift Launched In India; Prices Start From Rs 50.50 Lakh
मर्सिडीज़ बेंज़ के लाइनअप में जीएलए एक लोकप्रिय कार रही है, जिसके 10 साल के सफर में 14,000 मॉडल बिक चुके हैं जो कि लग्जरी सेग्मेंट को देखते हुए एक अच्छा आंकड़ा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 31, 2024

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़ बेंज़ इंडिया ने भारत में अपनी एंट्री लेवल एसयूवी मर्सिडीज़ बेंज़ जीएलए फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹50.50 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है, और यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें  पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों को विकल्प के तौर पर दिया गया है. जीएलए फेसलिफ्ट के सबसे महंगे वैरिएंट जीएलए 220d 4मैटिक AMG लाइन की कीमत ₹56.90 लाख (एक्स-शोरूम) है. 

    वैरिएंट्सकीमत (एक्स-शोरूम)
    जीएलए 200₹50.50 लाख
    जीएलए 220d 4मैटिक₹54.75 लाख
    जीएलए 220d 4मैटिक एएमजी लाइन₹56.90 लाख

    यह भी पढ़ें: 2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलए का रिव्यू: छोटी एसयूवी में बड़े फीचर्स

    2024 Mercedes GLE 200 27

    इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम पिन के साथ डायमंड फिनिश वाली ग्रिल मिलती है, इसके अलावा बॉडी कलर्ड बंपर और नए डिजाइन के एलईडी हेडलैंप और डीआरएल हैं. पिछले मॉडल की तुलना में साइड में कुछ नहीं बदला लेकिन आपको एएमजी लाइन में मानक मॉडल की तुलना में एक साइज बड़े 19 इंच के अलॉय मिलते हैं. पिछले हिस्से में टेल लैंप और नकली ट्विन एग्जॉस्ट दिया गया है. एसयूवी में बिना चाबी के बूट खोलना और कीलेस गो भी मिलता है यानी कोई रिक्वेस्ट बटन दबाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

    2024 Mercedes GLE 200 22

    कैबिन और फीचर्स की बात करें तो इसमें पिछले मॉडल की तरह ही  10.25 इंच की टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है यहां कोई बदलाव नहीं है, लेकिन इसमें अब एनटीजी 7.0 यानी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मिलता है,  इसके अलावा, सबसे जरूरी चीज़ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले के साथ-साथ एडेप्टिव हाई बीम और 360-डिग्री कैमरा भी जोड़ा गया है और कार में कार्बन फाइबर ट्रिम, एएमजी स्पोर्ट सीटें है,  जिन पर रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग मिलती है, जो कार को एक स्पोर्टी लुक देती हैं.

    2024 Mercedes GLE 200 15

    अन्य फीचर्स की बात करें तो पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स पहले की तरह बरकारर हैं. सुरक्षा के लिए इसमें नया ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और एक्टिव ब्रेक असिस्ट नाम का फीचर भी नया मिलता है. इसके अलावा कार में 7 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर और ड्राइविंग मोड शामिल हैं,  जिनमें ऑफ रोड मोड भी दिया गया है.

    2024 Mercedes GLE 200 3

    जहां तक इंजन का सवाल है, मर्सिडीज़ जीएलए फेसलिफ्ट में एक 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 161 बीएचपी की ताकत और 270 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है और 7 स्पीड डीसीटी के साथ आता है, वहीं जीएलए200d 4 मैटिक में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है, जो 193 बीएचपी की ताकत और 400 एनएम का टॉर्क बनाने में सक्षम है. इसे 8 स्पीड डीसीटी गियबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

     

    बाजार में मर्सिडीज-बेंज जीएलए के प्रतिद्वंद्वियों में बीएमडब्ल्यू एक्स1 और ऑडी क्यू3 जैसी कारें खड़ी हैं. मर्सिडीज़ बेंज़ के लाइनअप में जीएलए एक लोकप्रिय कार रही है, जिसके 10 साल के सफर में 14,000 मॉडल बिक चुके हैं जो कि लग्जरी सेग्मेंट को देखते हुए एक अच्छा आंकड़ा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल