मर्सिडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 50.50 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
मर्सिडीज़ बेंज़ इंडिया ने भारत में अपनी एंट्री लेवल एसयूवी मर्सिडीज़ बेंज़ जीएलए फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹50.50 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है, और यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों को विकल्प के तौर पर दिया गया है. जीएलए फेसलिफ्ट के सबसे महंगे वैरिएंट जीएलए 220d 4मैटिक AMG लाइन की कीमत ₹56.90 लाख (एक्स-शोरूम) है.
वैरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
---|---|
जीएलए 200 | ₹50.50 लाख |
जीएलए 220d 4मैटिक | ₹54.75 लाख |
जीएलए 220d 4मैटिक एएमजी लाइन | ₹56.90 लाख |
यह भी पढ़ें: 2024 मर्सिडीज-बेंज जीएलए का रिव्यू: छोटी एसयूवी में बड़े फीचर्स
इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम पिन के साथ डायमंड फिनिश वाली ग्रिल मिलती है, इसके अलावा बॉडी कलर्ड बंपर और नए डिजाइन के एलईडी हेडलैंप और डीआरएल हैं. पिछले मॉडल की तुलना में साइड में कुछ नहीं बदला लेकिन आपको एएमजी लाइन में मानक मॉडल की तुलना में एक साइज बड़े 19 इंच के अलॉय मिलते हैं. पिछले हिस्से में टेल लैंप और नकली ट्विन एग्जॉस्ट दिया गया है. एसयूवी में बिना चाबी के बूट खोलना और कीलेस गो भी मिलता है यानी कोई रिक्वेस्ट बटन दबाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
कैबिन और फीचर्स की बात करें तो इसमें पिछले मॉडल की तरह ही 10.25 इंच की टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है यहां कोई बदलाव नहीं है, लेकिन इसमें अब एनटीजी 7.0 यानी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मिलता है, इसके अलावा, सबसे जरूरी चीज़ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले के साथ-साथ एडेप्टिव हाई बीम और 360-डिग्री कैमरा भी जोड़ा गया है और कार में कार्बन फाइबर ट्रिम, एएमजी स्पोर्ट सीटें है, जिन पर रेड कंट्रास्ट स्टिचिंग मिलती है, जो कार को एक स्पोर्टी लुक देती हैं.
अन्य फीचर्स की बात करें तो पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स पहले की तरह बरकारर हैं. सुरक्षा के लिए इसमें नया ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और एक्टिव ब्रेक असिस्ट नाम का फीचर भी नया मिलता है. इसके अलावा कार में 7 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर और ड्राइविंग मोड शामिल हैं, जिनमें ऑफ रोड मोड भी दिया गया है.
जहां तक इंजन का सवाल है, मर्सिडीज़ जीएलए फेसलिफ्ट में एक 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 161 बीएचपी की ताकत और 270 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है और 7 स्पीड डीसीटी के साथ आता है, वहीं जीएलए200d 4 मैटिक में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है, जो 193 बीएचपी की ताकत और 400 एनएम का टॉर्क बनाने में सक्षम है. इसे 8 स्पीड डीसीटी गियबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
बाजार में मर्सिडीज-बेंज जीएलए के प्रतिद्वंद्वियों में बीएमडब्ल्यू एक्स1 और ऑडी क्यू3 जैसी कारें खड़ी हैं. मर्सिडीज़ बेंज़ के लाइनअप में जीएलए एक लोकप्रिय कार रही है, जिसके 10 साल के सफर में 14,000 मॉडल बिक चुके हैं जो कि लग्जरी सेग्मेंट को देखते हुए एक अच्छा आंकड़ा है.