carandbike logo

एमजी कॉमेट, एस्टोर, हेक्टर और जेडएस ईवी के '100-ईयर लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च हुए

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Comet, Astor, Hector, ZS EV ‘100-Year Limited Edition’ Special Editions Launched In India
एमजी मोटर के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में खास वैरिएंट्स एक अलग 'सदाबहार' रंग में तैयार किए गए हैं जो प्रतिष्ठित 'ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन' पेंट योजना को श्रद्धांजलि देते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 10, 2024

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने एमजी की 100 वर्ष का जश्न मनाने के लिए कॉमेट, एस्टोर, हेक्टर और जेडएस ईवी के नए खास वैरिएंट लॉन्च किए हैं. '100-ईयर लिमिटेड एडिशन' कहे जाने वाले, खास मॉडल में क्लासिक ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन पेंट से प्रेरित एक नया 'एवरग्रीन' पेंट पेश किया गया है. स्पेशल एडिशन की कीमतें इस प्रकार हैं:-

     

    यह भी पढ़ें: एमजी मोटर इंडिया ने अप्रैल 2024 बेचीं 4,485 कारें, बिक्री में EV की हिस्सेदारी कुल 34%

    मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)
    एमजी कॉमेट ईवी₹9.40 लाख
    एमजी एस्टोर ₹14.81 लाख
    एमजी हेक्टर ₹21.20 लाख
    एमजी जेडएस ईवी₹24.81 लाख
    MG 100 Years Edition 1

    कॉमेट ईवी, जेडएस ईवी, एस्टोर और हेक्टर पर आधारित शताब्दी वैरिएंट है

     

    बाहरी हिस्से से की बात करें तो, सभी चार कारें एक शानदार एवरग्रीन पेंट फिनिश के साथ काली छत अपने साथ लेकर आती हैं. मॉडलों में बाहरी हिस्से में गहरे रंग के कॉस्मेटिक एलिमेंट्स भी शामिल हैं और टेलगेट पर '100 ईयर लिमिटेड एडिशन' बैजिंग लगाई गई है.

    MG 100 Years Edition

    बाहरी हिस्से को नए सदाबहार और काले रंग की पेंट योजना में तैयार किया गया है

     

    कैबिन की बात करें तो, सभी चार कारों में हरे रंग के एक्सेंट के साथ एक ऑल-ब्लैक कैबिन मिलता है. एमजी का कहना है कि यहां तक ​​कि इंफोटेनमेंट सिस्टम में कस्टमाइज़ेबल विजेट रंग विकल्पों के साथ अलग 'सदाबहार' थीम भी है.

    MG 100 Years Edition 2

    कैबिन में ब्लैक अपहोल्स्ट्री और इंफोटेनमेंट के लिए नई ग्रीन थीम दी गई है

     

    एमजी ने चार मॉडलों में से किसी के लिए किसी और बदलाव की पुष्टि नहीं की है, फीचर सूची और बाकी चीज़ें भी मानक कारों के मानक मॉडलों से अपरिवर्तित रहती हैं.

     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल