carandbike logo

एमजी हेक्टर की शुरुआती कीमत में Rs. 95,000 की कटौती की गई, एसयूवी को मिले दो नए वेरिएंट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Hector Base Model Gets A Rs. 95,000 Price Cut; Two New Variants Of The SUV Introduced
कार को दो नए वेरिएंट मिले हैं - शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो, जिनकी कीमत रु. 16 लाख और रु. 17.30 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 5, 2024

हाइलाइट्स

  • अब एमजी हेक्टर की कीमतें रु 13.99 लाख से शुरू होती हैं
  • इससे पहले फरवरी में भी एसयूवी की शुरुआती कीमत में रु 5,000 की गिरावट की गई थी
  • एमजी हेक्टर दो इंजनों के विकल्प के साथ आती है - 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 2.0-लीटर डीजल

एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर एसयूवी की कीमत में एक और कटौती की है. इस बार कार के सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत में रु 95,000 की कमी की गई है. अब एमजी हेक्टर की कीमतें रु 13.99 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती हैं. इससे पहले फरवरी में भी एसयूवी की शुरुआती कीमत में रु 5,000 की गिरावट की गई थी. इसके अलावा, एमजी ने हेक्टर के दो नए वेरिएंट - शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत रु. 16 लाख और रु. 17.30 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है.
 

MG Hector Cabin

एंट्री-लीवर हेक्टर के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 
 

नए शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो ट्रिम्स में वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. जहां सेलेक्ट प्रो में डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ लगा गया है वहीं शाइन प्रो को सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है.
 

यह भी पढ़ें: BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 41.00 लाख से शुरू
 

केबिन में भी प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग और ब्रश्ड मेटल फिनिश (CVT 5-सीटर) के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है. दोनों वेरिएंट में स्मार्ट की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और डिजिटल ब्लूटूथ की दी गई है. एमजी हेक्टर दो इंजनों के विकल्प के साथ आती है - 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 2.0-लीटर डीजल. दोनों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, हालांकि पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक का विकल्प भी है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल