carandbike logo

ऑटो बिक्री मार्च 2023: एमजी मोटर ने अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा हासिल किया

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Motor Sales Reach All Time High With Hector Leading The Way
साथ ही एमजी ने बिक्री में 28 फीसदी की अच्छी सालाना वृद्धि भी दर्ज की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2023

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने मार्च 2023 में 6051 कारों की बिक्री के साथ पिछले साल की तुलना में 28% की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने मार्च 2022 में 4,721 वाहन बेचे थे. बिक्री के मामले में यह एमजी मोटर इंडिया के लिए अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. 

    MG Hector 2023 CORNERING SHOT

    हेक्टर एसयूवी कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है.
     


    एमजी का कहना है कि उसकी कारों को अच्छी मांग मिल रही है लेकिन सेमीकंडक्टर की सप्लाय कम हो रही है. कंपनी के मुताबिक हेक्टर एसयूवी की बिक्री में सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी रही है. हाल ही बेहतर फीचर्स और तकनीक के साथ कार का एक फेसलिफ्ट मॉडल बाज़ार में आया था. 
    ग्लॉस्टर का प्रदर्शन 2020 में लॉन्च होने के बाद से इसकी बिक्री में तेजी के साथ सकारात्मक रहा है. MG ZS EV भी एक ऐसी कार है जो ब्रांड को एक महत्वपूर्ण सेगमेंट में मदद कर रही है. हालांकि, एस्टर एसयूवी की बिक्री संख्या सेगमेंट के हिसाब से थोड़ी कम रही है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on April 2, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल