carandbike logo

एमजी विंडसर लॉन्ग-रेंज वेरिएंट 50 kWh बैटरी के साथ मई की शुरुआत में होगा लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Windsor Long-Range Variant With 50 kWh Battery To Be Launched Early-May
नए मॉडल में संभवतः बड़ा 50.6 kWh बैटरी पैक होगा जो वर्तमान में कई बाजारों में वुलिंग क्लाउड ईवी में पेश किया जाता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 28, 2025

हाइलाइट्स

  • संभवतः इसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट के साथ पेश किया जाएगा
  • इसमें 50.6 kWh बैटरी पैक लगा होने की उम्मीद है
  • इसकी रेंज 460 किमी होगी

भारतीय बाजार में पहली बार लॉन्च होने के सात महीने बाद ही, JSW MG मोटर इंडिया मई में विंडसर EV का नया लॉन्ग-रेंज वर्जन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस नए वर्जन में बड़ा बैटरी पैक होगा और वाहन के मौजूदा वेरिएंट की तुलना में इसमें ज़्यादा फीचर्स होने की उम्मीद है. इसके साथ ही, एमजी का लक्ष्य ग्राहकों के बड़े आधार को पूरा करना और विंडसर की बिक्री संख्या को बढ़ाना है, जिससे यह टाटा नेक्सॉन ईवी 45 जैसे प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ़ प्रभावी रूप से खड़ी हो सके.

 

यह भी पढ़ें: शंघाई मोटर शो की शुरुआत से पहले 2025 एमजी साइबरस्टर रोडस्टर की झलक दिखी

 

विदेशी बाजारों में वुलिंग क्लाउड ईवी और बाओजुन युंडुओ के नाम से बिकने वाले इस मॉडल को कई देशों में 50.6 kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह संभवतः वही बैटरी पैक होगा जो अब भारत में विंडसर के नए वैरिएंट में पेश किया जाएगा. बैटरी पैक 460 किलोमीटर की दावा की गई रेंज देता है, जो संदर्भ के लिए, वर्तमान 38 kWh बैटरी पैक द्वारा दी जाने वाली 331 किलोमीटर की रेंज से 129 किलोमीटर अधिक है.

 

हालांकि विंडसर में कौन से नए फीचर शामिल किए जाएंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि ADAS सूट फीचर्स की सूची का हिस्सा होगा, क्योंकि यह वाहन के विदेशी वैरिएंट पर पहले से ही उपलब्ध है. संदर्भ के लिए, मौजूदा मॉडल पर पेश की जाने वाले फीचर्स की सूची में 15.6 इंच का ‘ग्रैंडव्यू’ सेंट्रल टचस्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, पावर्ड टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, छह-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और कनेक्टेड कार तकनीक शामिल हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल