carandbike logo

जून 2024 में एमजी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 40% रही

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG's Electric Vehicles Accounted For 40% Of Its Total Sales In June 2024
एमजी की ईवी, कॉमेट और जेडएस ईवी की बिक्री जून 2024 में 1861 वाहन रही.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2024

हाइलाइट्स

  • JSW MG मोटर इंडिया ने जून 2024 में 4644 वाहन बेचे
  • एमजी की बिक्री साल दर साल 9 फीसदी कम हो रही है
  • इसकी कुल बिक्री के आंकड़े में ईवी का योगदान 40 फीसदी रहा

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने जून 2024 में 4644 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की। कंपनी ने जून 2024 में 1,861 ईवी बेचीं, जिसने महीने की कुल बिक्री में 40 प्रतिशत का योगदान दिया. एमजी की ईवी लाइनअप में वर्तमान में कॉमेट और जेडएस ईवी शामिल हैं. इसके बयान के अनुसार, एमजी की ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी, जेडएस ईवी ने जुलाई में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की, हालांकि उसने यह नहीं बताया कि उसने वाहन की कितनी यूनिट्स बेचीं.

image?url=https%3A%2F%2Fimages

हालाँकि, कंपनी की कुल बिक्री के ये आंकड़े जून 2023 की तुलना में बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्शाते हैं, जब बिक्री के आंकड़े 5125 वाहन थे. जून 2024 में एमजी की बिक्री के आंकड़े मई 2024 की तुलना में भी कम हैं, जब यह 4769 वाहन थे.

 

यह भी पढ़ें: अगली पीढ़ी की MG ZS ईवी की पेटेंट तस्वीरें सामने आईं

 

एमजी और जेएसडब्ल्यू ने नवंबर 2023 में एक संयुक्त समझौता किया. संयुक्त व्यापार का 51 प्रतिशत हिस्सा भारतीय निवेशकों के पास है, जिसमें जेएसडब्ल्यू के पास सबसे बड़ी हिस्सेदारी 35 प्रतिशत है, आईएफआई के पास 8 प्रतिशत हिस्सेदारी है, इसके बाद एमजी इंडिया के कर्मचारियों के पास 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है. और डीलर 3 प्रतिशत के साथ भागीदार है. नवंबर में कंपनी ने सितंबर 2024 से हर तीन से छह महीने में बीईवी और पीएचईवी सहित नए मॉडल लॉन्च करने और देशव्यापी चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की अपनी योजना की घोषणा की है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल