मिनी कूपर SE इलेक्ट्रिक कार की झलक भारत के लिए जारी, बहुत जल्द होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
मिनी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कूपर SE की नई झलक जारी की है जो ब्रांड की पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है और भारत में बहुत जल्द लॉन्च की जाने वाली है. नए मॉडल को कमिंग सून टैग के साथ मिनी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. पूरी तरह इलेक्ट्रिक मिनी कूपर SE वैश्विक रूप से 2019 में पेश की गई थी. तकनीकी रूप से यह बीएमडब्ल्यू इंडिया ग्रूप की पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी जिसकी बिक्री जल्द शुरू होने वाली है. नाम से पता चलता है कि कूपस SE मिनी की 3 दरवाज़ों वाले मॉडल पर आधारित है, लेकिन यह इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के साथ आई है और मूल बदलावों के अलावा दिखने में लगभग अपने पेट्रोल मॉडल जैसी ही है. भारत में इसके लॉन्च पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हमारा अनुमान है कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में इसे देश में लॉन्च करेगी.
MINI कूपर SE में सपाट ग्रिल क्रोम के साथ आई है जिसपर एस की जगह अब नया ई बैज लगाया गया है. नया मॉडल शानदार नए अलॉय व्हील्स के साथ आया है. कार को पेट्रोल टैंक का ढक्कन दिया गया है जिसके नीचे इसका चार्जिंग सॉकेट लगाया गया है. कूपर SE को सामान्य मॉडल वाले कई पुर्ज़े मिले हैं जिनमें गोल हैंडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, यूनियक जैक थीम वाले टेललाइट्स, गोल ओआरवीएम और जानी-पहचानी रूपरेखा शामिल हैं. सामान्य मॉडल के मुकाबले यहां जो नदारद है वो एग्ज़्हॉस्ट टिप है. कार का केबिन स्टैंडर्ड मिनी कूपर 3-डोर वाला है. यहां गोल आकार की सेंटर कंसोल हाउसिंग के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. केबिन में मिनी का मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल कंसोल भी दिया गया है.
ताकत की बात करें तो मिनी कूपर SE सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आई है जो 181 बीएचपी ताकत और 270 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. यह मोटर कार के अगले पहियों को ताकत देती है और इसके साथ 32.6 किलोवाट लीथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक सिर्फ 7.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी रफ्तार को 150 किमी/घंटा तक सीमित रखा गया है. एक बार चार्ज करने पर कूपर SE को 235-270 किमी तक चलाया जा सकता है. पेट्रोल मॉडल की तुलना में इस हैचबैक का इलेक्ट्रिक मॉडल करीब 145 किग्रा भारी है.
ये भी पढ़ें : नीति आयोग ने टेस्ला से भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने को कहा, टैक्स में छूट का किया वादा
मिनी का कहना है कि कूपर SE को 11 किवा चार्जर की मदद से ढाई घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं इसे पूरी तरह चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लगता है. 50 किलोवाट चार्जर की मदद से इस कार को सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. 3-डोर वाली स्टैंडर्ड मिनी की एक्सशोरूम कीमत रु 38 लाख है तो यहां पूरी तरह इलेक्ट्रिक कूपर SE की कीमत रु 50 लाख तक जा सकती है. इस मॉडल को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और जगुआर आई-पेस, मर्सिडीज़-बेंज़ ईक्यूसी और ऑडी ई-ट्रॉन रेन्ज की तुलना में मिनी कूपर SE सबसे किफायती विकल्प बनने वाली है.