carandbike logo

नई जनरेशन मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास के भारत में लॉन्च की तारीख आई सामने

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Generation Mercedes Benz S Class India Launch Date Confirmed
नई मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास को भारत में असेंबल किया जाएगा और इसकी शुरुआती यूनिट पूरी तरह आयात की जाएंगी. जानें कितनी दमदार है नई कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 12, 2021

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया बहुत जल्द नई जनरेशन एस-क्लास देश में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने ऐलान किया है कि ब्रांड की सबसे महंगी सेडान 17 जून 2021 को भारतीय बाज़ार में लाई जाएगी. लंबे व्हीलबेस वाली वी223 एस-क्लास को पिछले साल सितंबर में दुनिया के सामने पेश किया गया था और अब इसे देश में लॉन्च किया जाएगा. नई मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास को भारत में असेंबल किया जाएगा और इसकी शुरुआती यूनिट पूरी तरह आयात की जाएंगी. नई जनरेशन मॉडल को पूरी तरह बदल दिया गया है जो बहुत आधुनिक तकनीक और इंडस्ट्री में पहली बार पेश किए जाने वाले कई फीचर्स के साथ आएगी. नई कार के इंटीरियर और इंजन लाइन-अप का ब्यौरा ऑनलाइन सामने आ चुका है.

    4nnrj2lcकार के पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स लगे हैं जो पिछले मॉडल के मुकाबले चौड़े हैं

    2021 मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास के आखरी टीज़र में कार की डिज़ाइन सामने आई है. अगले हिस्स में लगे पतले आकार के हैडलैंप्स स्टाइलिश दिखते हैं और इसकी 3-स्लेट क्रोम ग्रिल देखी-दिखाई नज़र आ रही है, लेकिन कार की कुल रूपरेखा पर काफी अच्छी लग रही है. कार के पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स लगे हैं जो पिछले मॉडल के मुकाबले चौड़े हैं और अलग अंदाज़ में आते हैं. नई जनरेशन एस-क्लास के केबिन में चार टचस्क्रीन डिस्प्ले दिए जाएंगे जिसमें बड़े आकार का 12.8-इंच सेंट्रल कंसोल शामिल है. इंटीरियर की 27 बटनों की जगह टच सेंसिटिव कंट्रोल्स ने ली है, वहीं सीट्स और हैडरेस्ट वेंटिलेटेड होंगे जो हीटिंग और कूलिंग फंक्शन के साथ आएंगे. इसके अलावा कार के साथ ताज़ा एमबीयूएक्स कनेक्टेड तकनीक दी जाएगी.

    pu8p0p1नई एस-क्लास के केबिन में चार टचस्क्रीन डिस्प्ले दिए जाएंगे जिसमें 12.8-इंच सेंट्रल कंसोल शामिल है

    मर्सिडीज़-बेंज़ की नई जनरेशन एस-क्लास दुनिया की पहली कार है जिसके साथ सामने से टक्कर की दशा में पिछली सवारी के लिए एयरबैग्स दिए जाएंगे. कार के साथ कई नए एक्टिव और पेसिव सुरक्षा फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें रडार आधारित सेंसर्स शामिल हैं, ये सेंसर्स अगल-बगल से होने वाली टक्कर को भांप लेते हैं और जिस तरफ से टक्कर होने वाली होती है उसके विपरीत ड्राइवर या पैसेंजर को ई-एक्टिव कंट्रोल सस्पेंशन की मदद से बीच में धका देते हैं. नई एस-क्लास का उत्पादन मर्सिडीज़ जर्मनी स्थित फैक्ट्री 56 में किया जा रहा है जिसे दुनिया के सबसे मॉडर्न प्लांट के रूप में जाना जाता है. ये पहली कार है जिसका उत्पादन इस प्लांट में किया जा रहा है.

    ये भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही भारत में बिका ₹ 2.43 करोड़ की लग्ज़री SUV का पहला जत्था

    2021 मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास एस500 के साथ 48-वोल्ट माइल्ड-हाईब्रिड सिस्टम इंजन मिलेगा जो 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर इंजन है और ईक्यू बूस्ट सेटअप वाली इलैक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा. यह इंजन एस450 के लिए 362 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं एस500 के लिए 429 बीएचपी ताकत और 520 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यहां आपको ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो एस580 में लगस है और 469 बीएचपी ताकत बनाता है. डीज़ल ग्राहकों के साथ कंपनी नई एस 350डी लाने वाली है जिसमें 3.0-लीटर इंजन लगा है जो 282 बीएचपी ताकत और 600 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने सभी इंजन विकल्पों को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. बता दें कि नई एस-क्लास की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत रु 1.5 करोड़ है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मर्सिडीज़-मेबैक मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल