पॉर्श ने नई जनरेशन 911 टारगा से हटाया पर्दा, 2021 की शुरुआत में भारत में लॉन्च
हाइलाइट्स
पॉर्श ने ग्लोबल लेवल पर नई जनरेशन पॉर्श 911 टारगा से पर्दा हटा लिया है जिसकी आठवीं जनरेशन को लगभग साल भर पहले लॉन्च किया गया था. कूपे और केब्रिओले के बाद नई 911 का ये तीसरा बॉडी वेरिएंट है. नई 911 टारगा को दो वेरिएंट्स - टारगा 4 और टारगा 4S में पेश किया जाएगा. 911 बैज के अलावा टारगा की सबसे बड़ी यूएसपी इसका आईकॉनिक हार्ड-टॉप रूफ सिस्टम है जो 1965 की ओरिजनल टारगा की याद दिलाता है. इस स्पोर्ट्सकार की पिछली सीट्स के पीछे फिट किया गया है जिससे बी-पिलर को दिखाता हुआ आईकॉनिक सेंट्रल रोलओवर बार पूरी तरह सामने आ गया है. इस छत को खुलने और बंद होने में 19 सेकंड का समय लगता है.
नई 911 टारगा के डिज़ाइन की बात करें तो नई जनरेशन मॉडल में नए पेनल्स लगे हैं. दिखने में ये कार पिछले मॉडल से और भी ज़्यादा आकर्षक हो गई है. 911 टारगा के पिछले हिस्से में कन्टिन्यूड एलईडी लाइट स्ट्रिप लगी है जो दो टेललैंप और बड़े आकार के स्पॉइलर का साथ देगी. कार में 3-लीटर का ट्विन-टर्बो बॉक्स्टर इंजन दिया गया है जो दो ट्यूनिंग में आता है. पॉर्श 911 टारगा 4 में लगा इंजन 380 बीएचपी पावर और 450 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है. टारगा 4 की टॉप स्पीड 289 किमी/घंटा है.
पार्श 911 टारगा 4S के साथ 444 bhp पावर और 530 Nm टॉर्क जनरेट करने वाला समान 3-लीटर इंजन दिया गया है. ये इंजन सिर्फ 3.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है और कार की टॉप स्पीड 304 किमी/घंटा है. टारगा 4 और 4S के साथ 8-स्पीड पीकेडी डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, इसे 7-स्पीड मैल्युअल गियरबॉक्स में भी खरीदा जा सकता है. कंपनी ने दोनों ही मॉडल्स को ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ बेहतर ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है.
ये भी पढ़ें : पॉर्श 911 टर्बो S की भारत में कीमत ₹ 3.08 करोड़, बुकिंग्स शुरू
पॉर्श ने 911 टारगा के केबिन को 992 और 911 मॉडल्स जैसे ही अपडेट्स दिए हैं. कार का टू-सीटर केबिन प्लश लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ नए 10.9-इंच टचस्कीन दिया गया है जो पॉर्श कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट का है और एप्पल कारप्ले और पॉर्श कनेक्टेड ऐप्स को सपोर्ट करता है. कार के केबिन में 5 स्मार्ट फंक्शन बटन टचस्क्रीन के नीचे दी गई हैं जिनसे आवश्यक व्हीकल फंक्शन का फुर्ती से इस्तेमाल किया जा सकता है. कार के इंस्ट्रुमेंट कंसोल को भी अपडेट किया गया है जहां दो पतले फ्रेमलेस डिस्प्ले लगाए गए हैं. कंपनी ने फिलहाल लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है, हमारा मानना है कि पॉर्श 2021 की शुरुआत तक भारत में इस कार को लॉन्च करने वाली है.