लॉगिन

मर्सिडीज-एएमजी SL 55 से लेकर बीएमडब्ल्यू Z4 तक, भारत में इन कन्वर्टिबल कारों को खरीद सकते हैं आप

यहां बालों को हवा में लहराने का एहसास चाहने वालों के लिए भारत में उपलब्ध सभी ड्रॉप-टॉप कारों की सूची दी गई है.
Calendar-icon

द्वारा ध्रुव अत्री

clock-icon

5 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 21, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हम सभी जानते हैं कि भारत में कार खरीदार सनरूफ को कितना पसंद करते हैं. सनरूफ कैबिन के एहसास को शानदार बना देती है और उसके होने से एक हवादार एहसास मिलता है, लेकिन अगर एक पैनोरमिक सनरूफ भी आपको कम लगती है, तो कुछ कन्वर्टिबल कारे हैं जिनको खरीदने के बारे में आप विचार कर सकते हैं, उनमें से कितनी यहाँ बिक्री के लिए मौजूद हैं और वो किस कीमत पर आती हैं? इन सभी पर यहां एक नज़र डाली गई है.

    correct z4

    बीएमडब्ल्यू Z4

    इस सूची में सबसे किफायती कन्वर्टिबल बीएमडब्ल्यू Z4 है, जिसकी कीमत ₹89.3 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह 3.0-लीटर इनलाइन-सिक्स टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 335 बीएचपी की ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती है. यह 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. आप इसके फैब्रिक टॉप को 10 सेकंड में गिरा सकते हैं.

    Correct e 53

    मर्सिडीज-एएमजी ई53 कैब्रियोले

    मर्सिडीज-बेंज ने इस साल की शुरुआत में ₹1.30 करोड़ की कीमत पर AMG E53 को लॉन्च किया था. यह माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट के साथ 3.0-लीटर इन-लाइन छह इंजन के साथ आती है. ताकत की बात करें तो यह 429 बीएचपी की ताकत और 520 एनएम का टॉर्क बनाती है, इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से ईक्यू बूस्ट पर यह 450 बीएचपी ताकत और 770 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. दावा किया गया है कि यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए महज 4.5 सेकंड का समय लेती है, जबकि टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे तक सीमित है. इसकी छत को खोलने या बंद करने में लगभग 20 सेकंड का समय लगता है.

    correct SL

    मर्सिडीज-एएमजी SL 55 रोडस्टर

    कारों की इस लिस्ट में यह दूसरी मर्सिडीज है और इसकी कीमत ₹2.35 करोड़ (एक्स-शोरूम) है. एसएल 55 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो, वी8 पेट्रोल इंजन के साथ आती  है जो 470 बीएचपी की ताकत और 700 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो चारों पहियों पर ताकत भेजता है. SL 55 3.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 295 किमी प्रति घंटे है. इसकी छत को खुलने/बंद होने में लगभग 16 सेकंड का समय लगता है और इसे 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है.

    Correct 911

    पोर्शे 911 करेरा एस कैब्रियोले

    पोर्शे 911 करेरा एस कैब्रियोले की कीमत ₹2.16 करोड़ (एक्स-शोरूम) है. यह पीछे की तरफ लगे 3.0-लीटर, फ्लैट-सिक्स टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह 444 बीएचपी ताकत और 530एनएम का टॉर्क पैदा करती है और 8-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आती है. दावा किया गया है कि यह 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ने में महज 3.7 सेकंड लगाती है. इसकी छत को 50 किमी प्रति घंटे से कम गति पर 12 सेकंड में मोड़ा जा सकता है.

    correct lambo

    लैम्बॉर्गिनी हुराकान EVO स्पाइडर

    ₹3.54 करोड़ (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लैम्बॉर्गिनी EVO स्पाइडर में एक कपड़े की छत है जिसे 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से पूरी तरह से मोड़ने में लगभग 17 सेकंड लगते हैं. इसे  601 बीएचपी ताकत  वी10 से मिलती है जो सारी शक्ति पिछले पहियों पर भेजता है. यह 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 324 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ पेश किया गया है. यदि आप अपनी चेक बुक तैयार कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि हुराकान विश्व स्तर पर बिक चुकी है, लेकिन संभावना है कि डीलर आपके लिए एक लाने में सक्षम हो सके.

    718

    पोर्श 718 बॉक्सस्टर 4.0

    पोर्श ने पिछले साल की शुरुआत में 718 बॉक्सस्टर को 4.0-लीटर फ्लैट-सिक्स इंजन के साथ लॉन्च किया था, जो मैनुअल के साथ जोड़े जाने पर 394 बीएचपी ताकत और 420 एनएम का टॉर्क और 8-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 430 एनएम का टॉर्क बनाती है. 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में यह 4.5 सेकंड लगाती हैं और टॉप स्पीड 293 किमी प्रति घंटे तक सीमित है. इसे खरीदने पर आपको लगभग ₹1.7 करोड़ (एक्स-शोरूम) खर्च होंगे.

     

    vantage
    एस्टन मार्टिन वैंटेज रोडस्टर

     

    एस्टन मार्टिन वैंटेज रोडस्टर 4.0-लीटर वी8 इंजन के साथ आती है जो 503 बीएचपी की ताकत और 685 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. रोडस्टर 306 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. छत को मोड़ने में लगभग 7 सेकंड का समय लगता है. इसे खरीदने के लिए ₹3.4 करोड़ (एक्स-शोरूम) का खर्चा आएगा.

    gts

    फेरारी 296 जीटीएस

    296 जीटीबी के ड्रॉप-टॉप एडिशन, जीटीएस में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.9-लीटर वी6 इंजन दिया गया है दोनों मिलाकर 819 बीएचपी की ताकत और 740 एनएम का पीक टॉर्क बनाते हैं. कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा है. छत को पूरी तरह से ऊपर या नीचे मोड़ने में लगभग 14 सेकंड का समय लगता है.

    roma

    फेरारी रोमा स्पाइडर

    एंट्री-लेवल फ़ेरारी का कन्वर्टिबल वैरिएंट जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. यह उसी ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ आता है जो रोमा कूप में भी मिलता है. यह 612 bhp की ताकत और 760 Nm का टॉर्क बनाता है. 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.4 सेकंड का समय लगता है जबकि इसकी टॉप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है. इसकी छत को करीब 13.5 सेकेंड में मोड़ा जा सकता है.

     

    Continental GT
    बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कन्वर्टिबल

     

    ड्रॉप-टॉप रूप में कॉन्टिनेंटल जीटी को ऑर्डर-टू-ऑर्डर के आधार पर लिया जा सकता है. इसमें 6.0-लीटर W12 इंजन है जो 650 बीएचपी ताकत बनाता है. यह 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 335 किमी प्रति घंटे आंकी गई है. छत को 19 सेकंड में मोड़ा जा सकता है.

    F Type

    जगुआर एफ-टाइप कन्वर्टेबल

    जगुआर एफ-टाइप कन्वर्टिबल ₹1.56 करोड़ की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. ड्रॉप-टॉप वैरिएंट केवल 5.0-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 444 बीएचपी की ताकत और 580 एनएम टॉर्क पैदा करता है. यह 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. छत को लगभग 12 सेकंड खोला या बंद किया जा सकता है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 21, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें