नई ह्यून्दे क्रेटा की दमदार बिक्री जारी, SUV ने हासिल की 55,000 बुकिंग्स
हाइलाइट्स
ह्यून्दे इंडिया ने नई जनरेशन क्रेटा भारतीय बाज़ार में 17 मार्च 2020 को लॉन्च की जिसके बाद इस SUV ने सैगमेंट में खलबली मचा दी है. कंपनी से मिली हालिया जानकारी के अनुसार नई जनरेशन क्रेटा ने 55,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं. ह्यून्दे इंडिया ने इस SUV को देशभर में लगे लॉकडाउन से ठीक पहले लॉन्च किया था और लॉन्च से पहले ही इस SUV ने 14,000 प्री-बुकिंग्स हासिल कर ली थी. बता दें कि लंबे समय से मारुति सुज़ुकी ऑल्टो भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है, लेकिन मई 2020 में ह्यून्दे क्रेटा ने इसे पछाड़ा है और ना सिर्फ भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV बनी, बल्कि मई 2020 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार भी बनी.
लॉन्च के बाद से ही भारतीय ग्राहकों ने नई जनरेशन ह्यून्दे क्रेटा को लेकर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और ये कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में खूब बिक रही है. यहां तक कि कंपनी ने लॉन्च के महज़ 4 महीनों के भीतर ही 20,000 क्रेटा बेच ली हैं. 2015 में लॉन्च के बाद से ह्यन्दे ने अबतक एसयूवी की लगभग 5 लाख यूनिट बेच ली हैं. कार की ज़ोरदार बुकिंग को लेकर ह्यन्दे इंडिया की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्ट तरुण गर्ग ने कहा कि, "ये उपलब्धि नई क्रेटा के शानदार लुक, खूब सारे अधुनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से पाई है और यही वजह है कि कार ने इस कठिन समय में भी भारतीय ग्राहकों का दिल जीता है."
ह्यून्दे ने नई क्रेटा में बिल्कुल नया डुअल टोन केबिन दिया है जो बेज ब्लैक फिनिश में आता है. फीचर्स की बात करें तो SUV डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर्स, स्पीड अलार्म, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई जनरेशन क्रेटा के इंस्ट्रुमेंट कंसोल पर 7-इंच डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एंबिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू मॉनिटर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : बिना क्लच की ह्यून्दे वेन्यू iMT हुई लॉन्च, कीमतें ₹ 9.99 लाख से शुरू
ह्यून्दे मोटर इंडिया ने नई जनरेशन क्रेटा SUV में समान इंजन उपलब्ध कराया है जो किआ सेल्टोस में लगाया गया है और BS6 मानकों पर खरा उतरता है. ये इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर VGT डीजल हैं जो 113 bhp पावर के साथ 144 Nm और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करते हैं, इसके अलावा 140 bhp पावर और 242 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराया गया है जो 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से लैस है. तीनों इंजन विकल्प 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं और नई क्रेटा में लगे डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस किया गया है.