carandbike logo

हेड अप डिस्प्ले के साथ आएगी नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, कंपनी ने किया खुलासा

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Maruti Suzuki Brezza Subcompact SUV to Feature A Head Up Display
2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के कंपनी ने एक और शानदार फीचर का खुलासा एक आधिकारिक टीज़र के जरिये किया है. नई ब्रेज़ा अब हेड अप डिस्प्ले के साथ आएगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 21, 2022

हाइलाइट्स

    बिल्कुल नई ब्रेज़ा में फ्यूचरिस्टिक हेड अप डिस्प्ले (HUD) देखने को मिलेगा. यह फीचर गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को अन्य जरूरी सूचनाओं के साथ गति, आरपीएम, ईंधन की बचत, ऊर्जा प्रवाह जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से प्रदर्शित करने का काम करता है वो भी सड़क से बिना नज़रें हटाएं हुए.कार में बेहतर यूजर इंटरफेस के लिए मल्टी डिस्प्ले विकल्प जोड़े गए हैं. नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 30 जून को भारत में लॉन्च की जाएगी, और कार निर्माता ने ऑनलाइन या डीलरशिप पर रु. 11,000 की टोकन राशि पर कार के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. बता दें कंपनी ने अब अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम से विटारा शब्द को हटा दिया है और इसे सिर्फ ब्रेज़ा कहा जाएगा. 

    2022 Maruti Suzuki Brezza 5 2
    कंपनी ने 20 जून 2022 को नई पीढ़ी की ब्रेज़ा के पहले टीज़र पेश करने के साथ बुकिंग शुरू कर दी थी

    इंटीरियर अपडेट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरे, कनेक्टेड कार फीचर्स और बहुत कुछ शामिल होंगे. ब्रेज़ा को भी उसी तरह की कनेक्टेड कार तकनीक मिलने की संभावना है, जो बलेनो को मिली थी, जिसमें स्मार्टवॉच के साथ कार को अनलॉक करने की क्षमता भी शामिल है. कार में एक नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और रियर एयर-कॉन वेंट (एक फीचर जो मौजूदा विटारा ब्रेज़ा में गायब था) के साथ आएगी.

    jlgqo70o
    नई ब्रेज़ा में आधुनिक फीचर्स की भरमार देखने को मिलेगी और इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ को भी जोड़ा गया है

    वहीं बाहरी लुक की बात करें तो नई ब्रेज़ा में भारी बदलाव  देखने को मिलेंगे,जिसमें क्रोम इंसर्ट के साथ एक स्लीक ग्रिल होगी, जो शार्प-दिखने वाले हेडलैम्प्स और नई ड्यूल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ होगी. भारी क्लैडिंग, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट और नए फॉगलैम्प्स की बदौलत बम्पर को भी अधिक शानदार लुक दिया गया है. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स के साथ, दोनों छोरों पर अधिक क्लैडिंग देखने को मिलती है. पीछे का हिस्सा भी नई एलईडी टेललाइट्स और बम्पर के साथ काफी शानदार दिखता है, और यह सेंटर में ब्रेज़ा की बड़ी सी बैजिंग के साथ आता है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने जारी किया 2022 ब्रेज़ा का टीज़र, ₹ 11,000 देकर कर सकते हैं बुक

    इंजन की बात करें तो नई ब्रेज़ा अगली पीढ़ी के स्मार्ट हाइब्रिड के-सीरीज़ इंजन के साथ आएगी, जो 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन होगा और  जिसे XL6 के साथ पेश किया गया था. मोटर लगभग 102 bhp और 135 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है, और यह एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है. ट्रांसमिशन विकल्प को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाएगा, हालांकि, पुराने 4-स्पीड ऑटोमैटिक को अब पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से बदल दिया गया है. एक बार लॉन्च होने के बाद नई ब्रेज़ा की टक्कर, किआ सॉनेट, ह्यून्दे वैन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी सेग्मेंट में अग्रमी कारों से होगी. 

    Calendar-icon

    Last Updated on June 21, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल