carandbike logo

नई रॉयल एनफील्ड 450cc रोडस्टर भारत में परिक्षण करते हुए देखी गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Royal Enfield 450cc Roadster Spied In India
उम्मीद की जा रही है कि नई रोडस्टर जल्द आने वाली हिमालयन 450 के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करेगी और इसे हंटर 450 कहा जा सकता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 30, 2023

हाइलाइट्स

    पहले अंतरराष्ट्रीय सड़कों पर परिक्षण करते हुए दिखने के बाद, रॉयल एनफील्ड की नई 450 सीसी रोडस्टर को अब भारत में परीक्षण करते हुए देखा गया है. नया मॉडल ब्रांड की 450 सीसी मोटरसाइकिलों के परिवार का हिस्सा बनने के लिए तैयार है. रॉयल एनफील्ड ने पहले एक ही प्लेटफॉर्म पर 5 मोटरसाइकिलें बनाने की योजना का खुलासा किया था, जिसमें से एक की अधिक शक्तिशाली हिमालयन एडीवी होने की पुष्टि की गई थी.

     

    Royal Enfield 450 cc Roadster Spy Shot 2 2022 12 19 T13 53 28 801 Z
    बाइक में 450 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाए जाने की उम्मीद है. 

     

    विदेशों में देखी गई बाइक के मुकाबले भारतीय बाइक को कुछ बदलावों को देखा जा सकता है. बाइक के अगले फोर्क्स पर गेटर्स लगे है जबकि एक गोल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैंडलबार्स के बीच लगा है जिसे शायद हिमालयन 450 के साथ साझा किया गया है. मोटरसाइकिल में एक नियो-रेट्रो डिज़ाइन है, जिसे देखकर हंटर 350 की याद आती है.
    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 लॉन्च से पहले उत्पादन के लिए तैयार दिखी

    बाइक में 450 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाए जाने की उम्मीद है जो 40-45 बीएचपी के आसपास बना सकता है. परीक्षण बाइक में दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक भी लगे हैं. रिपोर्टों से पता चलता है कि नई हंटर 450 इस नए 450 सीसी प्लेटफॉर्म पर आने वाला दूसरा मॉडल होगा और इसकी अगले साल लॉन्च होने की संभावना है. इससे पहले बाज़ार में हिमालयन 450 पेश की जाएगी.
     

    तस्वीर सूत्र 1 तस्वीर सूत्र 2 
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 30, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल