टाटा प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ के केबिन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स की प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ को वेबसाइट पर चढ़ाने के बाद टाटा ने इस कार की कुछ फोटोज़ वेबसाइट पर अपलोड की हैं जिसमें टाटा अल्ट्रोज़ की झलक दिखाई दे रही है. इन फोटोज़ को देखने के बाद पता चलता है कि टाटा मोटर्स ने नई अल्ट्रोज़ के साथ इंपैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज और बिल्कुल नया अल्फा प्लैटफॉर्म दिया गया है. हालिया उपलब्ध फोटोज़ में कार का डुअल टोन केबिन देखने को मिला है जिसमें कंपनी ने बहुत सारा क्रोम वर्क उपलब्ध कराया है. जेनेवा मोटर शो में शोकेस किए गए वाहन की तुलना में इस कार को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जो शोकेस किए मॉडल से बिल्कुल अलग है.
कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में इस कार को भारत में लॉन्च करने वाली है. इससे पहले टाटा अल्ट्रोज़ को कई बार टेस्टिंग के वक्त स्पॉट किया जा चुका है और पिछली बार कार का जो मॉडल देखा गया था वह प्रोडक्शन रेडी मॉडल दिख रहा है और समान येल्लोइश-गोल्ड कलर में देखा गया है जैसा कंपनी ने जेनेवा मोटर शो में पेश किया था. अनुमान है कि टाटा की नई प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ 2019 के मध्य में लॉन्च की जाएगी, लेकिन इस फोटो को देखकर लगता है कि कंपनी इसका उत्पादन भारत में जल्द शुरू करेगी.
दिखने में टाटा अल्ट्रोल लगभग वैसी ही है जैसी जेनेवा मोटर शो में दिखाई गई थी, इसका सीधा मतलब है कि भारत में लॉन्च किया जाने वाला मॉडल वैश्विक स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल ही होगा. स्पाय फोटो में संभवतः कार का टॉप मॉडल दिखा है जो LED लाइटिंग्स के साथ आता है जिसमें LED प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, LED DRL, इलैक्ट्रिक ORVMs के साथ टर्न लाइट्स और LED टेललैंप्स शामिल हैं. जेनेवा मोटर शो में पेश मॉडल की तुलना में कार के अलॉय व्हील्स बदले हुए हैं. टाटा अल्ट्रोज़ में नैक्सॉन से लिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन लगाया जाएगा जिसे कंपनी मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराएगी. इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी बलेनो और होंडा जैज़ जैसी कारों से होने वाला है.
ये भी पढ़ें : टाटा नैक्सॉन नए फीचर्स के साथ खोमोशी से हुई अपडेट, लीक डॉक्युमेंट से खुलासा
टाटा मोटर्स ने प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ को नए अल्फा अर्किटैक्चर पर बनाया है और यह कंपनी की पहली कार है जिसे इस नए प्लैटफॉर्म की अंरपिनिंग दी गई हैं. इसके अलावा कार की स्टाइल और डिज़ाइन को कंपनी की नई इंपैक्ट डिज़ाइन 2.0 फिलॉसफी पर बनाया गया है जो टाटा हैरियर के लिए इस्तेमाल की गई थी. जहां कार के केबिन की कोई झलक नहीं मिली है, हमारा अनुमान है कि अल्ट्रोज़ में फ्लोटिंग टच्सक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी देने के अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और कई सारे बाकी प्रिमियम फीचर्स दिए हैं.