carandbike logo

टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 अगस्त को होगा पेश, कंपनी ने जारी किया टीज़र

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New TVS Electric Scooter Teased Ahead Of Unveil
टीवीएस मोटर कंपनी ने आने वाली क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीज़र जारी किया है, जिसको 23 अगस्त, 2023 को पेश किया जाएगा,
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 14, 2023

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी अपने नए स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 2018 ऑटो एक्सपो में दिखाए गए,  टीवीएस क्रेओन कॉन्सेप्ट पर आधारित होने की संभावना है. नए टीज़र वीडियो हमें इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट एप्रन और प्रोफ़ाइल की भी झलक देखने को मिली है. पहले वीडियो में चार वर्टिकल एलईडी लाइटों को देखा जा सकता है, साथ ही शॉर्प पैनल भी देख सकते हैं जो स्कूटर के हिस्से में दिए गए हैं. अन्य खासियत, रेंज और तकनीक के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है और अधिक जानकारी दुबई में इसकी वैश्विक शुरुआत के दौरान सामने आएंगी.

     

    Things are looking bright at the top | #TVSAtTheTop 

    Get Notified - https://t.co/BvUg7LwE53 

    .

    .

    .

    .

    .#TVSMotorCompany #TVS #Dubai #BornofThrill pic.twitter.com/wsuXskGPPG

    — TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) August 12, 2023

     

    यह भी पढ़ें: टीवीएस रेडर 125 के मार्वल सुपर स्क्वाड एडिशन की सामने आई झलक, जल्द होगी लॉन्च

    TVS Creon Concept

    टीवीएस क्रेओन कॉन्सेप्ट में भी स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ फ्रंट एप्रन पर वर्टिकल एलईडी बार था और इसमें 11.76 किलोवाट की मोटर थी, जो 5.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती थी.

     TVS Creon Teaser 2

    अफवाह तो यह भी है कि आने वाली ईवी बीएमडब्ल्यू मोटरराड के सीई 02 कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जिसमें 11 किलोवाट की मोटर है और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 90 किमी की रेंज है. उम्मीद है कि नया टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स से भरपूर होगा और इसमें टीवीएस आईक्यूब की तुलना में दमदार प्रदर्शन के साथ-साथ स्पोर्टी डिजाइन भी होगी.

     tvs creon 827x510

    माना जा रहा है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आईक्यूब की तुलना में ज्यादा होगी. वर्तमान में, टीवीएस आईक्यूब की ऑन-रोड कीमतें ₹1.24 लाख से शुरू होती हैं.  स्कूटर को 23 अगस्त, 2023 को दुबई में संभवतः दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा में पेश किया जाएगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 14, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल