नई जनरेशन महिंद्रा थार का हार्ड टॉप टेस्टिंग के वक्त स्पॉट, दिखीं पिछली सीट्स
हाइलाइट्स
2020 महिंद्रा थार आने वाले समय में भारत में लॉन्च की जाने वाली काफी महत्वपूर्ण SUV में एक है. महिंद्रा की नई थार कई बार पहले भी टेस्टिंग के वक्त देखी गई है जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाना अनुमानित है. ये SUV एक बार फिर स्पॉट की गई है जिसमें 2020 महिंद्रा थार का हार्ड टॉप विकल्प सामने आया है. नई स्पाय फोटोज़ में कार को नज़दीक से देखा गया है जिसमें इसकी पिछली सीट्स दिखाई दी हैं. हमें पहले से ये पता है कि महिंद्रा की नई जनरेशन थार के सॉफ्ट टॉप और हार्ड टॉप दोनों विकल्पों के साथ टेडिशनल बॉक्सी डिज़ाइन दी जाएगी.
नई स्पाय फोटोज़ में कार को नज़दीक से देखा गया हैलीक हुई स्पाय फोटोज़ की मानें तो 2020 महिंद्रा थार SUV के साथ चौकोर खिड़कियां दी गई हैं जो SUV के साइड और पिछले हिस्से में दिखाई दी हैं. कंपनी नई जनरेशन थार में स्लाइड विंडो दे सकती है. SUV की पिछली सीट्स सामने की ओर मुंह किए हुए हैं और इनपर लगे सीटबेल्ट भी सी-पिलर से जोड़े गए हैं. नई थार को कई कॉस्मैटिक और तकनीकी अपग्रेड्स दिए जाने वाले हैं जिनमें गोल हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, इंडिकेटर्स के साथ बड़े फेंडर्स, टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील और नई टेललाइट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस: अप्रैल में महिंद्रा कारों की कोई बिक्री नहीं; 4,716 ट्रैक्टर बिके
SUV की पिछली सीट्स सामने की ओर मुंह किए हुए हैंनई जनरेशन महिंद्रा थार के इंटीरियर में भी बदलाव किए जाने की संभावना है जिसमें SUV के साथ बेहतर क्वालिटी की अपहोल्स्ट्री, प्रिमियम सीट्स, फ्रंट फेसिंग रियर सीट्स, सभी मॉडल्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई और फीचर्स दिए जाएंगे. इनके अलावा SUV के साथ अगले दो एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं. नई थार के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन उपलब्ध कराए जाएंगे जिनमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 187 bhp पावर और 380 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन जो 138 bhp पावर वाला है. महिंद्रा ऑटोमोटिव इस SUV के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है.
इमेज सोर्सः रशलेन/मोटरबीम
























































