carandbike logo

नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी सेलेरियो को एक बार फिर टेस्टिंग करते हुए देखा गया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Next-Gen Maruti Suzuki Celerio Spotted Testing Again
मारुति सुज़ुकी सेलेरियो हैचबैक के एक परीक्षण मॉडल देखा गया है, और इस बार, हमें इसके नए अलॉय व्हील साफ नज़र आ रहे है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 3, 2021

हाइलाइट्स

    जल्द आने वाली नई पीढ़ी की मारुति सुज़ुकी सेलेरियो हैचबैक को फिर से भारत में परीक्षण करते हुए देखा गया है, और इस बार, हमें इसके नए अलॉय व्हील साफ नज़र आ रहे हैं. अब, यह संभव है कि उत्पादन मॉडल को यह पहिए न मिलें, हालांकि, ये उत्पादन के लिए तैयार दिखते हैं. तस्वीरों में यह कार का सबसे महंगा वेरिएंट दिख रहा है. परीक्षण मॉडल पूरी तरह से ढका हुआ है इसलिए कार के डिजाइन और स्टाइल के बारे में बात करना मुश्किल है. हालंकि नई सेलेरियो का एहसास बदल गया है और कार पहले से लंबी हो सकती है.

    2sivshdk

    तस्वीरों में टैस्ट मॉडल कार का सबसे महंगा वेरिएंट दिख रहा है. 

    नए परीक्षण मॉडल में हमें कार के नए हेडलैम्प की एक झलक भी दिख रही है, जहां हैलोजन लैंप हैं. बोनट पहले से ऊंचा है और कार अब टर्न सिग्नल लाइट से लैस नए शीशों के साथ आती है, जो  इग्निस की याद दिलाते हैं,. पीछे अब एक वाइपर के साथ  रैपराउंड टेललैंप्स दी गई हैं. हमें इन तस्वीरों में इंटीरियर देखने को नहीं मिला है लेकिन कार की स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, कीलेस एंट्री, दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट ने 23 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

    jcvo4tkg

    कार एक बीएस 6 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. 

    नई पीढ़ी की मारुति सेलेरियो हैचबैक एक बीएस 6 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. यह 66 बीएचपी और 90 एनएम बानता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में एक 5-स्पीड मैनुअल के अलावा 5-स्पीड AMT दिया जा सकता है. इसके अलावा एक सीएनजी वेरिएंट के आने की भी संभावना है.

    सूत्र: IndianAuto

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल