carandbike logo

निसान इंडिया के एमडी सौरभ वत्स 1 अगस्त से ब्रांड के कमर्शियल कार्यों को संभालेंगे

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan India MD, Saurabh Vatsa To Lead Brand’s Commercial Operations From August 1
सौरभ वत्स ने फ्रैंक टोरेस का स्थान लिया है, जो इससे पहले निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष और AMIEO बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्रीय प्रभागीय उपाध्यक्ष के रूप में कमर्शियल ऑपरेशन की देखरेख करते थे.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 4, 2025

हाइलाइट्स

  • सौरभ वत्स 1 अगस्त से निसान इंडिया के कमर्शियल ऑपरेशन की देखरेख करेंगे
  • वत्स अब AMIEO क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कमर्शियल ऑपरेशन प्रमुख लियोन डोर्सर्स को रिपोर्ट करेंगे
  • फ्रैंक टोरेस, जो पहले कमर्शियल ऑपरेशन की देखरेख करते थे, 31 अगस्त को पद छोड़ देंगे

निसान इंडिया के मौजूदा एमडी सौरभ वत्स जल्द ही देश में कंपनी के कमर्शियल ऑपरेशंस का नेतृत्व करेंगे. वत्स, जिन्हें मार्च 2024 में भारत में ब्रांड का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया था, 1 अगस्त 2025 से अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे. वत्स अब AMIEO क्षेत्र (अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कमर्शियल ऑपरेशन प्रमुख लियोन डोर्सर्स को रिपोर्ट करेंगे.

Nissan Magnite CNG Launched

सौरभ वत्स ने निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष और AMIEO बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्रीय डिवीजनल वीपी फ्रैंक टोरेस से जिम्मेदारी संभाली है. टोरेस, जिन्होंने 31 अगस्त, 2025 को व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ने का फैसला किया है, अगले कुछ हफ्तों में नेतृत्व परिवर्तन का समर्थन करेंगे.

 

यह भी पढ़ें: निसान की एंट्री-लेवल एमपीवी 2026 की शुरुआत में भारत में होगी लॉन्च, हुई पुष्टि

 

भारत में नेतृत्व टीम में बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब निसान मुनाफे में आने के लिए अपने वैश्विक परिचालन में निर्माण को सुव्यवस्थित करने और लागत कम करने के उपाय कर रहा है. इससे पहले मई 2025 में, कंपनी ने कहा था कि वह अपने भारत परिचालन के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही नए मॉडल पेश करने की योजना भी अभी भी बनी हुई है.

Nissan 2 new cars for India

नए मॉडल की बात करें तो सबसे पहले तीन-रो वाली सबकॉम्पैक्ट एमपीवी आएगी, जो रेनॉ ट्राइबर के प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी. अन्य दो मॉडल में 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल होगी जो क्रेटा, सेल्टॉस और ग्रांड विटारा जैसी कारों को टक्कर देगी और इसका 3-रो वाला मॉडल भी शामिल होगा.

 

निसान की भविष्य की रणनीति के लिए ये नए मॉडल बेहद महत्वपूर्ण हैं. कंपनी का आखिरी नया लॉन्च एक्स-ट्रेल था, जो 2024 में पूरी तरह से निर्मित (सीबीयू) यूनिट के रूप में भारतीय बाजार में आया था, लेकिन इसकी ऊंची कीमत और लग्ज़री फीचर्स की कमी के कारण निसान के लिए कुछ भी करने में विफल रहा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय निसान मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल