लॉगिन

ओमेगा सेकी मोबिलिटी पूरे भारत में खोलेगी 500 से अधिक डीलरशिप

वित्त वर्ष 2023-24 तक पूरे भारत में 500 से अधिक डीलरशिप खोलने के लिए ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने एंग्लियन ग्रुप कंपनी की गोयनका ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 7, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM), एंग्लियन ग्रुप कंपनी का एक हिस्सा, ने वित्त वर्ष 2023-24 तक पूरे भारत में 500 से अधिक डीलरशिप खोलने के लिए गोयनका ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. ओमेगा सेकी मोबिलिटी का इरादा कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बनना है, और वित्त वर्ष 2024 तक 1,000 डीलरशिप खोलने का लक्ष्य है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ICE (इंटरनल कंबस्शन इंजन) वाहन डीलरशिप के 28 सालों के बाद, "इलेक्ट्रो राइड" ब्रांड के तहत गोयनका ग्रीन ने ओमेगा सेकी मोबिलिटी की साझेदारी के साथ कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में प्रवेश किया है.

    यह भी पढ़ें : एथर एनर्जी कर्नाटक में 1,000 फास्ट चार्जर लगाएगी

    साल 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार (EV) के $152 बिलियन से अधिक मूल्य तक पहुंचने की उम्मीद है. इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने पिछले साल 100 से अधिक डीलरशिप खोले, प्रति माह औसतन 10 डीलरशिप का उद्घाटन किया. कंपनी ने घोषणा की है कि पहले चरण में, दोनों कंपनियां वित्त वर्ष 2023 तक 227 ईवी आउटलेट, उत्तर प्रदेश में 83, राजस्थान में 34, मध्य प्रदेश में 43, गुजरात में 36, हरियाणा में 21 और दिल्ली-एनसीआर में 10 और खोलने का इरादा रखती हैं. वित्त वर्ष 2024 तक विस्तार के दूसरे चरण में, कंपनी 325 डीलरशिप खोलेगी, जिसमें पंजाब में 15, उत्तराखंड में 3, बिहार में 40, झारखंड में 19, कर्नाटक में 31, केरल में 14, महाराष्ट्र में 41, तमिलनाडु में 15, आंध्र प्रदेश में 15, ओडिशा में 22, पश्चिम बंगाल में 31, असम में 22, तेलंगाना में 20 और छत्तीसगढ़ में 17 शामिल है.

    sisjktscओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग का कहना है कि ईवी सेगमेंट अगली बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है

    ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने इस घोषणा पर बोलते हुए कहा, "इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार अगली बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है. जबकि सरकार की योजनाओं ने हमरी मदद की है, गेंद अब ओमेगा सेकी मोबिलिटी जैसे ओईएम के हाथों में है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि ईवी की मांग देश के भीतरी इलाकों से आएगी और यह नई साझेदारी उस दिशा में पहला कदम है.”

    jt25mdn8ओमेगा सेकी मोबिलिटी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 तक 1,000 डीलरशिप खोलने का है

    राजेंद्र गोयनका, चेयरमैन, गोयनका ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "हम ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के प्रमुख है. हम इस सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए एक सही भागीदार की तलाश कर रहे थे क्योंकि हमारा मानना है कि जलवायु परिवर्तन एक गंभीर चुनौती है और इसके माध्यम से ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ साझेदारी, हम अपने आगामी राज्य के अत्याधुनिक डीलरशिप पैन-इंडिया में स्थायी समाधान प्रदान करने में सक्षम होंगे, हमारे ERP समाधानों के साथ सर्वोत्तम ग्राहक अनुभव प्रदान करेंगे. हम OSM के साथ एक लंबे और फलदायी संबंध की आशा करते हैं.”

    “गोयनका ग्रीन की उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई ऑटोमोबाइल डीलरशिप हैं, और 5 दशकों से अधिक समय से ऑटोमोबाइल कारोबार में है.” एक संयुक्त बयान में घोषणा की गई.

    यह भी पढ़ें : बाउंस इन्फिनिटी 10 लाख से अधिक बैटरी स्वैप का आंकड़ा छुआ

    ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने स्वदेशी रूप से डिजाइन विकसित किया है और अब रेज+ ब्रांड के तहत अपने स्वयं के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स का निर्माण कर रही है. कंपनी ने रेज+ फ्रॉस्ट ब्रांड नाम के तहत भारत का पहला रेफ्रिजरेटेड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भी पेश किया है. रेफ्रिजरेटेड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टीकों, फार्मास्यूटिकल्स, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों के लिए लास्ट माइल डिलीवरी में इस्तेमाल होगा. कंपनी छोटे, मध्यम और भारी कमर्शियल वाहनों के निर्माण में आगे बढ़ रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें