लॉगिन

2020 में करीब 18 प्रतिशत गिरी पैसेंजर वाहनों की बिक्री, इस वजह से आई मंदी

इस सैक्टर की बिक्री में लगातार दूसरे साल करीब 18% की गिरावट दर्ज की गई है, 2019 में बिगड़ी अर्थव्यवस्था और खरीद की कम इच्छा से बाज़ार में मंदी थी.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    साल 2020 सभी मायनों में चुनौतियों से भरा रहा है, और इसका बहुत गहरा असर ऑटोमोबाइल सैक्टर पर भी पड़ा है. अब साफ हो गया है कि पिछले साल पैसेंजर कारों की बिक्री में साल-दर-साल 17.85 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो जनवरी से दिसंबर 2020 के बीच भारत में कुल 24,33,464 पैसेंजर वाहन बिके हैं, यह आंकड़ा पिछली साल इसी समय मतलब 2019 में 29,62,115 वाहन था. इस सैक्टर की बिक्री में लगातार दूसरे साल करीब 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, 2019 में भी बिगड़ी अर्थव्यवस्था और खरीद की इच्छा में असमंजस के चलते ऑटो जगह बढ़त की आस लगाता रहा.

    19aj6rs8मोटरसाइकिल की बिक्री में 21.26 प्रतिशत की गिरावट आई है

    2020 में पैसेंजर कारों की बिक्री 14,32,304 यूनिट रही जो आंकड़ा 2019 में 18,19,884 यूनिट था और यह 21.30 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. इसके अलावा यूवी सेगमेंट की बिक्री भी 8.89 प्रतिशत गिरी जहां 2019 में बिके 9,84,928 वाहन के मुकाबले कंपनी 2020 में 8,97,406 वाहन बेच पाई है. वैन सेगमेंट की बिक्री में भी 34.04 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है. दो पहिया की बात करें तो 2019 में बिकी 1,85,66,857 टू-व्हीलर के मुकाबले 2020 में बिक्री का आंकड़ा 1,42,68,430 दो-पहिया पर सिमट गया जो 23.15 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है. इनमें मोटरसाइकिल की बिक्री में 21.26 प्रतिशत की गिरावट आई है, स्कूटर सेगमेंट में 28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है और मोपेड की बिक्री 15.51 प्रतिशत गिरी है, सायम की मानें तो 2020 में कुल 1,417 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेची गई हैं.

    ये भी पढ़ें : भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में 2020 में 5.46 प्रतिशत की गिरावट देखी गई

    stqm3ecsतीन-पहिया वाहन की बिक्री में सबसे बड़ी 62.12 प्रतिशत गिरावट दर्ज हुई है

    कमर्शियल वाहनों की बिक्री में बहुत बड़ी 40.90 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. 2019 में बिके 8,54,783 वाहन के मुकाबले पिछले साल कुल 5,05,189 वाणिज्यिक वाहन ही बिक सके हैं. तीन-पहिया वाहन की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है जहां 2020 में 2,60,412 वाहन बिके जो आंकड़ा 2019 में 6,87,446 यूनिट था और यह 62.12 प्रतिशत की भारी गिरावट को दर्शाता है. इसकी वजह कोविड-19 महामारी है जहां लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल से बच रहे हैं. कुल मिलाकर पिछले साल वाहन निर्माताओं ने 1,74,67,456 वाहन बेचे हैं जो 2019 में बिके 2,30,72,564 वाहनों के मुकाबले 24.29 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें