carandbike logo

लॉन्च के लिए तैयार रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 टैस्टिंग के दौरान दिखी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Production Ready Royal Enfield Guerrilla 450 Spied Testing
यह कोई रहस्य नहीं है कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, हिमालयन 450 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक रोडस्टर आरई का अगला मॉडल लॉन्च होगा. हाल ही में गुरिल्ला 450 के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 13, 2024

हाइलाइट्स

  • रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बनने के लिए लगभग तैयार है
  • इसमें हिमालयन जैसा ही 450 सीसी का इंजन मिलता है
  • गुरिल्ला 450 में हिमालयन 450 की तुलना में अलग साइकिल पार्ट्स मिलते हैं

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 लॉन्च के लिए बिल्कुल तैयार है. यह एक 450 सीसी रोडस्टर होगी जो हिमालयन के समान इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और उसी शेरपा 450 इंजन का उपयोग करेगी. लेकिन उम्मीद करें कि साइकिल के पार्ट्स और बॉडी पैनल थोड़े अलग होंगे. वास्तव में कंपनी ने गुरिल्ला 450 के निर्माण के लिए तैयार मॉडल की एक हालिया तस्वीर इंटरनेट पर घूम रही है और यह केवल एडवेंचर बाइक के मुकाबले रोडस्टर में होने वाले बदलावों की पुष्टि करती है.

 

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 लोगो भारत में ट्रेडमार्क किया गया

Royal Enfield Guerrilla 450 Trademark

गुरिल्ला 450 हिमालयन से काफी अलग होगी. इसमें दोनों सिरों पर ट्यूबलेस रोड-बायस्ड टायरों के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, साथ ही सामने गेटर के साथ नियमित टेलीस्कोपिक फोर्क भी मिलता है. बॉडी पैनल और फ्यूल टैंक भी थोड़े अलग दिखते हैं. हिमालयन की टू-पीस सीट की तुलना में सीट सिंगल-पीस में दी गई है. उम्मीद है कि गुरिल्ला 450 हिमालयन से भी हल्की होगी.

Roadster 450 edited 3

पावरट्रेन की बात करें तो, 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन को रोडस्टर की खासियतों से मेल खाने के लिए एक अलग ट्यून, बदली हुई गियरिंग और एक अलग अंतिम ड्राइव अनुपात भी मिल सकता है. देखने वाली बात यह है कि क्या गुरिल्ला 450 में हिमालयन की तरह ट्रिपर डैश मिलता है या लागत को नियंत्रित रखने के लिए एक अलग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है

.

हिमालयन की कीमतें रु.2.98 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं और हमें उम्मीद है कि गुरिल्ला 450 की कीमत काफी कम होगी, लगभग रु 2.40 लाख से रु. 2.60 लाख के बीच. इसका मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, केटीएम 390 ड्यूक और टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 से होगा. हम जुलाई 2024 में मोटरसाइकिल चलाएंगे और हमें उम्मीद है कि मोटरसाइकिल जुलाई के अंत या अगस्त 2024 में लॉन्च होगी.
 

आखिरी तस्वीर सूत्र: DriveSpark

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल