carandbike logo

स्कोडा विज़न इन कॉन्सेप्ट के उत्पादन मॉडल का भारत में नाम होगा स्कोडा कुशाक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Production Spec Vision IN Based SUV For India Christened Skoda Kushaq
वैश्विक उत्पादों के लिए स्कोडा खास किस्म का नामकरण करती है जिसमें शुरुआत अंग्रेज़ी वर्णमाला के क से होती है और अंत क्यू से होता है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 7, 2021

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने आखिरकार अपनी आगामी कॉम्पैक्ट SUV विज़न इन कॉन्सेप्ट का नामकरण कर दिया है. नई SUV को स्कोडा कुशाक नाम से भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि यह शब्द प्राचीन भारतीय भाषा संस्कृत से लिया गया है जिसका मतलब होता है राजा या शासक. अपने वैश्विक उत्पादों के लिए स्कोडा खास किस्म का नामकरण करती है जिसमें नाम की शुरुआत अंग्रेज़ी वर्णमाला के क से होती है और अंत क्यू से होता है. स्कोडा इंडिया ने कुछ समय पहले ही कथित तौर पर विज़न इन कॉन्सेप्ट के लिए कई ऐसे ही नाम ट्रेडमार्क कराए हैं जिनमें कोणार्क, क्लिक, कारमिक और कॉस्मिक शामिल हैं.

    fns4e37g2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस स्कोडा विज़न इन कॉन्सेप्ट

    स्कोडा विज़न-इन कॉन्सेप्ट पर आधारित SUV को भारत में कई बार टैस्टिंग के दौरान देखा गया है. पिछली बार दिखे प्रोटोटाइप को पुणे के नज़दीक स्पॉट किया गया है जिसे कारों का शौक रखने वाले एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है. 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस हुए स्कोडा विज़न इन कॉन्सेप्ट के उत्पादन मॉडल की बिक्री भारतीय बाज़ार में 2021 की दूसरी तिमाही तक शुरू की जाएगी. इस साल की शुरुआत में स्कोडा की बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट SUV की कुछ फोटो ऑनलाइन सामने आ गई थीं जिससे कार को पास से देखने का मौका मिला था.

    c7cgjb9kउत्पादन मॉडल की बिक्री भारतीय बाज़ार में 2021 की दूसरी तिमाही तक शुरू की जाएगी

    स्टिकर्स से ढंकी होने के बाद भी स्कोडा इंडिया की नई SUV की डिज़ाइन लैंग्वेज के बारे में हमें जानकारी हो गई है जिसमें सामान्य दिखने वाली ग्रिल और बंपर्स शामिल हैं. यह टेस्ट मॉडल SUV का एंट्री-लेवल वेरिएंट नज़र आ रहा है जिसके साथ स्टील रिम्स मिली हैं, वहीं दूसरे मॉडल के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. स्पाय फोटोज़ में कार का डैशबोर्ड भी दिखाई दिया है जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो में आएगा. स्कोडा विज़न इन कॉन्सेप्ट पर आधारित SUV कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट SUV होगी जिसे MQB-A0 IN प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा.

    ये भी पढ़ें : भारत में लॉन्च नहीं की जाएगी नई स्कोडा रैपिड, बदले में आएगी बिल्कुल नई सेडान

    कार के साथ डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, झुकता हुआ सेंट्रल कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कई एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और ऐसे ही कई फीचर्स दिए जाएंगे. यह कॉम्पैक्ट SUV सिर्फ पेट्रोल इंजन में पेश की जाएगी जिसके साथ 1.5-लीटर टीएसआई बीएस6 टर्बोचार्ज्ड इंजल मिलेगा. यह इंजन 150 बीएचपी पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है जो 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ आएगा. SUV सिर्फ 8.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 195 किमी/घंटा है. नई कार का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी हैक्टर, टाटा हैरियर और आगामी फोक्सवैगन टिगुआन से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल