लॉगिन

रेनॉ इंडिया ने 8 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार किया

जहां डस्टर ने भारत में कंपनी की नींव रखी, वहीं क्विड और ट्राइबर जैसी कारों में पहुंच और नवीनता ने रेनॉ को एक घरेलू नाम बना दिया.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 8, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    रेनॉ इंडिया ने घोषणा की कि उसने देश में 8 लाख वाहन बेचे हैं. कंपनी देश में पिछले एक दशक से भी अधिक समय से है और एक मजबूत पोर्टफोलियो के साथ कारें पेश करती है. कंपनी के लिए उनकी डस्टर एसयूवी ने भारत में नींव रखी थी, वहीं अब क्विड और ट्राइबर जैसी कारों की शानदार बिक्री ने रेनॉ को एक घरेलू नाम बना दिया है.

    dvumlmcsडस्टर ने भारत में रेनॉ की नींव रखी

    रेनॉ इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और एमडी वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में, हमने भारत में एक मजबूत नींव स्थापित की है. अपनी मजबूत उत्पाद रणनीति के साथ अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन ब्रांड के स्वामित्व का एक्सपीरियंस देने के लिए रेनॉल्ट सभी प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में लगातार रणनीतिक उपाय कर रहा है.  इन सभी ने भारत में रेनॉल्ट की विकास की कहानी लिखी है." 

    cfo46eskकंपनी 14 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कारों का निर्यात करती है

    महामारी और सप्लाय की कमी के कारण उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों के बावजूद, 2021 रेनॉ के लिए एक अच्छा वर्ष साबित हुआ. रेनॉ ब्रांड की वैश्विक बिक्री में भारत का योगदान महत्वपूर्ण रहा है, भारत इसके शीर्ष पांच वैश्विक बाजारों में भी शामिल है.

    यह भी पढ़ें : रेनॉ ने जनवरी 2022 के लिए अपनी कारों पर ₹1.3 लाख तक के ऑफर पेश किए

    निर्यात की बात करें तो रेनॉ इंडिया ने भी मजबूत वृद्धि देखी है. इस साल जनवरी में कंपनी ने घोषणा की थी कि निर्यात का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया है. ऑटोमेकर सार्क, एशिया प्रशांत, हिंद महासागरीय क्षेत्र, दक्षिण अफ्रीका और पूर्वी अफ्रीका सहित 14 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने वाहनों का निर्यात करता है. इनमें मेड-इन-इंडिया रेनॉ के डस्टर साथ क्विड, ट्राइबर और किगर जैसी कारों का निर्यात में शामिल हैं. रेनॉ अपने समूह भागीदार निसान के सहयोग से अपनी ओरागडम स्थित प्लांट में भी उत्पादन की पेशकश करता है, जो कंपनी की कारों के तीन मॉडलों के लिए वैश्विक उत्पादन केंद्र है. जानकारी के लिए बता दें 2012 में कंपनी ने डस्टर के साथ निर्यात शुरू किया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें