carandbike logo

रेनॉ काइगर RXT (O) के कंपनी ने कम किये दाम, नई कीमत Rs. 7.99 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault Kiger RXT (O) Receives A Price Cut, Now Costs Rs 7.99 Lakh
RXT (O) ट्रिम के लिए कीमत में कटौती के अलावा, रेनॉ काइगर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के RXZ ट्रिम्स पर नकद छूट और लाभ भी दे रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 2, 2023

हाइलाइट्स

    रेनॉ ने काइगर मिड-ट्रिम को ढेर सारे फीचर्स के साथ बदला है और इसकी कीमत में काफी कमी की है. रेनॉ काइगर RXT (O) MT की कीमत अब ₹8.24 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बजाय ₹7.99 लाख हो गई है. कीमत में कटौती के अलावा, रेनॉ काइगर RXT (O) MT में अब वायरलेस कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलैंप, एलॉय व्हील आदि के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

    Renau

    रेनॉ इंडिया का यह भी दावा है कि काइगर एसयूवी का RXZ ट्रिम अब ₹10,000 तक के नकद लाभ के साथ आता है. साथ ही, इसे ₹20,000 के एक्सचेंज लाभ के साथ पेश किया जा रहा है. साथ ही, कार को ₹12,000  तक के कॉर्पोरेट लाभ और ₹49,000 तक के लॉयल्टी लाभ के साथ पेश किया जा रहा है.

    Renault TPMS

    रेनॉ काइगर पोर्टफोलियो में अब नए फीचर्स हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक इस्टेबिलिटी कार्यक्रम, हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं. रेनॉ काइगर, फ्रांस और भारत में डिज़ाइन टीमों के बीच सहयोग का एक परिणाम है, जिसने भारत को रेनॉ के शीर्ष पाँच वैश्विक बाजारों में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

    Renault cars

    वेंकटराम मामिलपल्ले, सीईओ और एमडी, रेनॉ इंडिया ऑपरेशंस ने कहा "रेनॉ इंडिया हमारे ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने वाले विश्व स्तरीय वाहनों देने के लिए प्रतिबद्ध है. रेनॉ काइगर की बढ़ी हुई रेंज की पेशकश के साथ हम अपने ग्राहकों को सुरक्षा के साथ-साथ स्टाइल, प्रदर्शन का एक सही मिश्रण पेश करने के लिए रोमांचित हैं. इसलिए हमने सुनिश्चित किया है कि काइगर की कीमत प्रतिस्पर्धात्मक रूप से रखी जाए, इसके अलावा हमने अपने ग्राहकों के स्वामित्व अनुभव को और भी सुखद बनाने के लिए आकर्षक ऑफर और फाइनेंसिंग विकल्प भी पेश किए हैं. हमें विश्वास है कि रेनॉ काइगर की नई बढ़ी हुई रेंज हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं से अधिक होगी और ऑटोमोटिव उद्योग में एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करेगी."

     

    1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.0L एनर्जी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित, रेनॉ काइगर एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी और 5 स्पीड ईज़ी-R AMT ट्रांसमिशन के साथ बेहतर ड्राइविंग अनुभव और आराम प्रदान करता है. रेनॉ काइगर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे किफायती पेशकशों में से एक है. यह 20.62 KM/L की सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 2, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल