carandbike logo

रेनॉ और निसान ने भारतीय बाज़ार के लिए नई 5 और 7 सीटर एसयूवीज़ की झलक दिखाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Renault, Nissan Preview New 5- And 7-Seat SUVs for India
चेन्नई में एक प्रेस वार्ता में, रेनॉ-निसान गठबंधन ने घोषणा की कि वह आने वाले वर्षों में चार सी-सेगमेंट एसयूवी पेश करेगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 27, 2024

हाइलाइट्स

  • निसान, रेनॉ ऐसी एसयूवी लॉन्च करेंगे जो ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टॉस को टक्कर देंगी
  • दोनों एसयूवी CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी
  • रेनॉ अपनी 5-सीटर एसयूवी के लिए डस्टर नाम का फिर से इस्तेमाल कर सकता है

भारतीय बाजार के लिए भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए, रेनॉ-निसान एलायंस ने घोषणा की है कि वह चार नई एसयूवी लॉन्च करेगी क्योंकि वह देश में अपने आपको फिर से स्थापित करना चाहती है. योजना के हिस्से के रूप में, रेनॉ और निसान दोनों दो-दो नई एसयूवी लॉन्च करेंगे, दोनों ही कड़े मुकाबले वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी.

 

यह भी पढ़ें: नई रेनॉ डस्टर से उठा पर्दा, हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मिला 4x4 का विकल्प

 

नई एसयूवी एलायंस के सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. हालांकि अलायंस ने नई एसयूवी के लिए लॉन्च समय सीमा का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि ये चारों वित्त वर्ष 2026 के अंत तक आ जाएंगी.

 

यह भी पढ़ें: 2025 निसान किक्स से पर्दा उठा, मिला ज़्यादा ताकतवर 2.0 लीटर इंजन

 

ब्रीफिंग में, अलायंस ने 5-सीटर एसयूवी के टीज़र स्केच का खुलासा किया, जिन्हें प्रत्येक ब्रांड लॉन्च करेगा. रेनॉ की 5-सीटर एसयूवी नई पीढ़ी के डस्टर पर आधारित प्रतीत होती है, जबकि निसान वैरिएंट वैश्विक स्तर पर बिक्री पर बड़ी निसान एसयूवी से स्टाइलिंग संकेत प्राप्त करता है

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल