रेनॉ इंडिया सितंबर में दे रही है डस्टर, क्विड और ट्राइबर पर Rs. 70,000 तक की छूट

हाइलाइट्स
त्योहारी सीज़न तकरीबन आ ही गया है और इसी को देखते हुए रेनॉ इंडिया इस महीने अपनी सभी कारों पर कुछ आकर्षक छूट दे रही है. पिछले महीने अगस्त 2019 के मुकाबले बिक्री में 41 प्रतिशत वृद्धि देखने के बाद फ्रांसिसी कंपनी और बेहतर करने पर ज़ोर दे रही है. ज़्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए, कार निर्माता डस्टर, ट्राइबर और क्विड के BS6 मॉडलों पर विशेष लाभ दे रही है. इच्छुक खरीदार सितंबर 2020 में रेनॉ कारों की खरीद पर रु 92,000 तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

डस्टर के BS6 मॉडल पर कंपनी रु 70,000 की कुल छूट दे रही है.
डस्टर के 1.5 लीटर मॉडल पर कंपनी रु 70,000 की कुल छूट दे रही है. इसमें रु 20,000 का एक्सचेंज लाभ, रु 25,000 तक का वफादारी बोनस और 25,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा ग्राहक रु 20,000 तक की कॉर्पोरेट छूट का लाभ भी उठा सकते हैं. एसयुवी के 1.3 लीटर मॉडल पर कंपनी रु 20,000 के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 3 साल या 50,000 किमी का ईज़ी केयर पैकेज भी दे रही है .
यह भी पढ़ें: रेनॉ डस्टर 1.3 टर्बो पेट्रोल का रिव्यू: कार को मिला दमदार इंजन
रेनॉ क्विड इस महीने रु 35,000 तक के विशेष लाभ के साथ उपलब्ध है. इसमें रु 10,000 तक का कैश डिस्काउंट, रु 15,000 का एक्सचेंज लाभ और रु 10,000 का लॉयल्टी बोनस शामिल है. साथ ही कंपनी रु 9,000 तक की कॉर्पोरेट छूट की पेशकश भी कर रही है. बात अगर Triber की करें तो Renault रु 20,000 के एक्सचेंज बोनस और रु 10,000 के वफादारी लाभ दे रही है. ये ऑफर केवल मैनुअल वेरिएंट तक सीमित हैं. AMT वेरिएंट पर रु 10,000 का लॉयल्टी बोनस ही दिया जा रहा है.
Last Updated on September 14, 2020












































