carandbike logo

BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में जल्द लगाए जा सकेंगे CNG और LPG किट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Retrofitting Of CNG and LPG Kits To Be Allowed Soon On BS6 Petrol and Diesel Cars, MoRTH Issues Draft Notification
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 3.5 टन से कम वजन वाली BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में CNG और LPG किट लगवाने की नई मसौदा अधिसूचना जारी की है
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 31, 2022

हाइलाइट्स

    कारों में सीएनजी किट लगाने को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. मंत्रालय ने कारों में सीएनजी किट लगाने को लेकर नई मसौदा अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना में कहा गया है कि जल्द ही लोग BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में CNG और LPG किट लगवा सकेंगे. सरकार ने CNG और LPG किट के लिए रेट्रो फिटमेंट के लिए संशोधन में अनुमति दे दी है. इस संशोधन के बाद 3.5 टन से कम वजन वाले BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में CNG और LPG किट लगवाई जा सकेगी. यह किट तीन सालों के लिए मान्य होगी, जिसे अगले तीन सालों के लिए बढ़ाया जा सकेगा.

    मंत्रालय के मुताबिक सीएनजी पर्यावरण के अनुकूल एक ईंधन है और यह पेट्रोल एवं डीजल वाले इंजनों की तुलना में कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, कणिका तत्वों और धुएं के उत्सर्जन स्तर को कम करेगा.

    अभी तक केवल BS4 मानकों को पूरा करने वाली कारों में ही CNG रेट्रोफिटमेंट की अनुमति है. हालांकि अब, देश में केवल BS6 मानकों का पालन करने वाली कारें ही बेची जा रही है. सरकार ने 1500 सीसी इंजन की क्षमता वाली कारों में CNG और LPG रेट्रोफिटमेंट किट लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिससे अधिकांश कारों और कुछ SUVs में CNG और LPG किट लगाई जा सकेगी. ऐसा करने से लोगों के द्वारा ईधन पर खर्च होने वाली लागत में 40 से 50 फीसदी की कमी आएगी. 

    मंत्रालय ने सभी 30 दिनों के अंदर टिप्पणियां और सुझाव भी मांगे हैं ताकि अगर जरूरत हो तो अपनी अंतिम अधिसूचना में आवश्यक बदलाव कर सके.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल