BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में जल्द लगाए जा सकेंगे CNG और LPG किट
हाइलाइट्स
कारों में सीएनजी किट लगाने को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. मंत्रालय ने कारों में सीएनजी किट लगाने को लेकर नई मसौदा अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना में कहा गया है कि जल्द ही लोग BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में CNG और LPG किट लगवा सकेंगे. सरकार ने CNG और LPG किट के लिए रेट्रो फिटमेंट के लिए संशोधन में अनुमति दे दी है. इस संशोधन के बाद 3.5 टन से कम वजन वाले BS6 पेट्रोल और डीजल कारों में CNG और LPG किट लगवाई जा सकेगी. यह किट तीन सालों के लिए मान्य होगी, जिसे अगले तीन सालों के लिए बढ़ाया जा सकेगा.
मंत्रालय के मुताबिक सीएनजी पर्यावरण के अनुकूल एक ईंधन है और यह पेट्रोल एवं डीजल वाले इंजनों की तुलना में कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, कणिका तत्वों और धुएं के उत्सर्जन स्तर को कम करेगा.
अभी तक केवल BS4 मानकों को पूरा करने वाली कारों में ही CNG रेट्रोफिटमेंट की अनुमति है. हालांकि अब, देश में केवल BS6 मानकों का पालन करने वाली कारें ही बेची जा रही है. सरकार ने 1500 सीसी इंजन की क्षमता वाली कारों में CNG और LPG रेट्रोफिटमेंट किट लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिससे अधिकांश कारों और कुछ SUVs में CNG और LPG किट लगाई जा सकेगी. ऐसा करने से लोगों के द्वारा ईधन पर खर्च होने वाली लागत में 40 से 50 फीसदी की कमी आएगी.
मंत्रालय ने सभी 30 दिनों के अंदर टिप्पणियां और सुझाव भी मांगे हैं ताकि अगर जरूरत हो तो अपनी अंतिम अधिसूचना में आवश्यक बदलाव कर सके.