रॉयल एनफील्ड बुलट 350, 350 ES ABS के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 1.21 लाख
हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड ने भारत में काफी पॉपुलर बुलट 350 और बुलट 350 ES को सिंगल-चैनल ABS और रियर लिफ्ट प्रोटैक्शन के साथ लॉन्च किया है. रॉयल एनफील्ड बुलट 350 के साथ ABS मिलने के बाद दिल्ली में मोटरसाइकल की एक्सशोरूम कीमत 1.21 लाख रुपए हो गई है, इसके साथ ही कंपनी ने बुलट 350 ES की एक्सशोरूम कीमत 1.35 लाख रुपए रखी है. 1 अप्रैल से भारत लागू हुए नए सुरक्षा नियमों के हिसाब से 125cc और उससे दमदार इंजन वाले दो-पहिया वाहनों के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाना आनिवार्य कर दिया गया है. 125cc या उससे कम क्षमता वाले वाहनों के साथ अब कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम यानी CBS दिया जाना अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड बुलट ट्रायल्य वर्क्स रैप्लिका 350 और 500 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
रॉयल एनफील्ड बुलट 350 के अगले व्हील में 280mm का डिस्क दिया गया है जो 2-पिस्टन क्लिपर वाला है, वहीं बाइक के पिछले व्हील को 153mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. बाइक के पिछले हिस्से में ABS रिंग दिखाई दी है जो स्पीड सेंसर हो सकता है और यह बाइक के अगले पहिए को इनपुट उपलब्ध कराता है. रॉयल एनफील्ड बुलट 350 ES के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिए जाने के बाद भी बाइक को सिंगल-चैनल ABS से लैस किया गया है. बता दें कि अब रॉयल एनफील्ड की सभी मोटरसाइकल के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड क्लासिक और थंडरबर्ड के साथ वैकल्पिक तौर पर दे रही अलॉय व्हील्स
रॉयल एनफील्ड ने बुलट 350 और बुलट 350 ES में समान 346cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो 19.8 bhp पावर और 28 Nm पीक टॅॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है और बिना ABS के मॉडल से तुलना करें तो रॉयल एनफील्ड बुलट 350 ABS की कीमत 3,500 रुपए बढ़ी है और बुलट 350 ES ABS की कीमत में 1,400 इज़ाफा हुआ है. कंपनी ने ये कीमत सिंगल-चैनल ABS दिए जाने पर बढ़ाई है, अगर कंपनी बाइक में डुअल-चैनल ABS मुहैया कराती तो एक्सशोरूम कीमत में लगभग 11,000 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की जाती.