रॉयल एनफील्ड ने खामोशी से बढ़ाई अपनी बाइक्स की कीमतें, Rs. 1,500 तक हुआ इज़ाफा
हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड ने खामोशी से इस महीने अपने वाहनों की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है. कंपनी ने अपनी 350cc से लेकर 500cc रेन्ज की कीमतों में 1,500 रुपए तक बढ़ोतरी की है. जहां रॉयल एनफील्ड ने कीमतों में इज़ाफे की आधिकारिक घोषणा अबतक नहीं की है, वहीं डीलरशिप स्तर पर महीने की शुरुआत से ही बढ़ी हुई कीमत ग्राहकों से वसूली जा रही है. बढ़े हुए दाम के दायरे में जो मोटरसाइकल आई हैं उनमें बुलट 350 और 500, क्लासिक 350 और 500 के साथ हिमालयन भी शामिल है. कंपनी ने हालिया लॉन्च रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है
बढ़ी हुई कीमतों के बाद रॉयल एनफील्ड बुलट 350 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.34 लाख रुपए हो गई है, वहीं क्लासिक 350 ABS की एक्सशोरूम कीमत 1.53 लाख रुपए हो गई है. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल्स एडिशन की कीमत भी 1,500 रुपए बढ़ी है जो अब 1.63 लाख रुपए हो गई है. इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड हिमालयन की एक्सशोरूम कीमत 1.80 लाख रुपए हो गई है. कंपनी ने रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन की कीमत समान रखी है और यह इंटरसैप्टर 650 के लिए 2.49 लाख और कॉन्टिनेंटल GT 650 की एक्सशोरूम कीमत 2.64 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड बुलट 500 ABS के साथ भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 1.86 लाख
रॉयल एनफील्ड ने फिलहाल बढ़ी हुई कीमतों के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बढ़ती लागत दर इस बढ़ोतरी का कारण हो सकती है जैसा कि सभी कंपनियां इसे ही कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बता रही हैं. इसके अलावा कंपनी अप्रैल 2019 से लागू होने वाले नए सुरक्षा नियमों के हिसाब से अपने वाहनों को ढ़ालने का काम कर रही है. अफवाह यह भी है कि कंपनी बाइक के नए स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च करेगी जिन्हे ट्रयल्स एडिशन के नाम से जाना जाएगा. यह एडिशन बुलट 350 और 500 पर आधारित होगा जिसे टेस्टिंग के वक्त पहले ही स्पॉट कर लिया गया है.