अक्टूबर महीने में रॉयल एनफील्ड ने हासिल की 18 % ग्रोथ, निर्यात भी हुआ दोगुना
रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर 2017 में 18 प्रतिशम ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने अक्टूबर 2017 में कुल 69,492 बाइक्स बेची हैं जो पिछले साल अक्टूबर में 65,492 थी. कंपनी ने घरेलू मार्केट में अक्टूबर में 17 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज करते हुए कुल 68,014 यूनिट बाइक्स बेचीं जो अक्टूबर 2016 में 58,379 यूनिट थी.
हाइलाइट्स
आयशर मोटर्स के मालिकाना हक वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर 2017 में 18 प्रतिशम ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने अक्टूबर 2017 में कुल 69,492 बाइक्स बेची हैं जो पिछले साल अक्टूबर में 65,492 थी. भारत में बेहद लाकप्रिय इस बाइक मेकर कंपनी ने घरेलू मार्केट में अक्टूबर में 17 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज करते हुए कुल 68,014 यूनिट बाइक्स बेचीं जो अक्टूबर 2016 में 58,379 यूनिट थी. इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड का निर्यात भी अक्टूबर 2017 में दोगुना हो गया है. कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस साल अक्टूबर में 1478 यूनिट निर्यात कीं जो 748 थी और इसके साथ कंपनी ने 98 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.
रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने अपनी सबसे पसंदीदा बाइक 350 सीसी सैगमेंट की 65,209 यूनिट बेची हैं. इसके अलावा कंपनी ने इससे ज्यादा दमदार बाइक्स की कुल 4283 यूनिट बेची हैं. रॉयल एनफील्ड ने अब बीएस4 अवतार की बाइक्स डिलिवर करना शुरू कर दी है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले क्लासिक 350 और 500 का डार्क एडिशन लॉन्च किया था जो ब्लैक और जेंटलमैन ग्रे कलर में लॉन्च की थी. इसी साल अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड ने वियतनाम के ऑटोमोबाइल बाजार में धावा बोल दिया है.
रॉयल एनफील्ड ने इसी वित्तीय वर्ष में अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक कुल 4,56,355 यूनिट बाइक्स बेच ली हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अबतक 22 प्रतिशत ग्रोथ हासिल कर ली है. 2016 में इसी पीरियड में रॉयल एनफील्ड ने 3,73,551 यूनिट बेची थीं. निर्यात की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल से लेकर अक्टूबर 2017 तक 10,037 बाइक्स एक्सपोर्ट की हैं जो पिछले साल इसी समयावधी में 8022 था, इस निर्यात के साथ कंपनी ने 25 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है.
रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने अपनी सबसे पसंदीदा बाइक 350 सीसी सैगमेंट की 65,209 यूनिट बेची हैं. इसके अलावा कंपनी ने इससे ज्यादा दमदार बाइक्स की कुल 4283 यूनिट बेची हैं. रॉयल एनफील्ड ने अब बीएस4 अवतार की बाइक्स डिलिवर करना शुरू कर दी है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले क्लासिक 350 और 500 का डार्क एडिशन लॉन्च किया था जो ब्लैक और जेंटलमैन ग्रे कलर में लॉन्च की थी. इसी साल अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड ने वियतनाम के ऑटोमोबाइल बाजार में धावा बोल दिया है.
रॉयल एनफील्ड ने इसी वित्तीय वर्ष में अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक कुल 4,56,355 यूनिट बाइक्स बेच ली हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अबतक 22 प्रतिशत ग्रोथ हासिल कर ली है. 2016 में इसी पीरियड में रॉयल एनफील्ड ने 3,73,551 यूनिट बेची थीं. निर्यात की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल से लेकर अक्टूबर 2017 तक 10,037 बाइक्स एक्सपोर्ट की हैं जो पिछले साल इसी समयावधी में 8022 था, इस निर्यात के साथ कंपनी ने 25 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.