carandbike logo

रॉयल एनफील्ड ने जून 2018 में दर्ज की 18% ग्रोथ, निर्यात में 23% बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Posts Strong Growth Of 18 Per Cent In June 2018
पेगासस एडिशन की बुकिंग ऑनलाइन ओपन की जाएंगी और पहले आएं - पहले पाएं के आधार पर यह बाइक ग्राहकों को अलॉट की जाएगी. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 2, 2018

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड का मुनाफा जारी है और चेन्नई बेस्ड इस कंपनी ने जून 2018 में 74,477 यूनिट मोटरसाइकल बेचकर 18 % की ग्रोथ दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने बिक्री का ये आंकड़ा 61,671 यूनिट पर सिमट गया था. कंपनी की बाइक्स में इस बिक्री के पीछे काफी सधा हुआ आकर्शक प्रदर्शन रहा है, इसके साथ ही बिक्री की संख्या को कंपनी जल्द ही 80,000 यूनिट मसिक पर पहुंचा देगी. जून 2018 के लिए धरेलू बाज़ार में कंपनी ने 72,588 यूनिट बाइक बेचीं जो जून 2017 में 61,671 यूनिट थीं. रॉयल एनफील्ड के निर्यात में भी 27 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, कंपनी ने पिछले साल जून में 1489 यूनिट बाइक्स निर्यात की थी और इस बार कंपनी ने 1889 बाइक्स निर्यात की हैं.
     
    जनवरी से जून 2018 के बीच पहली छःमाही में कंपनी ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है, पिछले साल इसी समय पर कंपनी ने कुल 1,78,882 जो इस साल 23 % बढ़कर 2,19,725 यूनिट हो गई है. पिछले साल इसी समय 5,116 यूनिट की तुलना में कंपनी ने जनवरी-जून 2018 में 5,636 यूनिट मोटरसाइकल निर्यात कीं जिससे एक्सपोर्ट में 10 % की बढ़ोतरी देखी गई है. जुलाई में भी बिक्री में बढ़ोतरी अनुमानित है और इसमें सबसे बड़ा हाथ 350cc लाइन-अप होगा. रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस ऐडिशन की बुकिंग लेना 10 जुलाई 2018 को शुरू करेगी जिसकी सिर्फ 250 यूनिट ही भारत में बेची जाएंगी.

    ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने खामोशी से लॉन्च की रियर डिस्क ब्रेक वाली क्लासिक 350 रिडिक
     
    रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस एडिशन की बुकिंग ऑनलाइन ओपन की जाएंगी और पहले आएं - पहले पाएं के आधार पर यह बाइक ग्राहकों को अलॉट की जाएगी. दिल्ली में इस बाइक की ऑनरोड कीमत 2.40 लाख रुपए रखी गई है. बता दें कि अगले कुछ महीने रॉयल एनफील्ड के लिए काफी दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि कंपनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाने के लिए पहला कदम रख चुकी है. कंपनी की दो बाइक्स - कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसैप्टर 650 हालिया टेस्टिंग में दिखाई दी हैं जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल