carandbike logo

होंडा ने दूसरी पीढ़ी की अमेज का VX वैरिएंट बंद किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Second-Generation Honda Amaze VX Variant Discontinued
इसके साथ ही, दूसरी पीढ़ी की अमेज़ का केवल ‘एस’ वैरिएंट ही बिक्री पर रह गया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 16, 2025

हाइलाइट्स

  • S वैरिएंट की कीमत रु.7.63 लाख से रु.8.59 लाख तक है
  • दूसरी पीढ़ी की अमेज अभी भी तीसरी पीढ़ी के मॉडल के साथ बिक्री पर है
  • यह केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें MT और CVT विकल्प हैं

होंडा कार्स इंडिया ने सेकंड-जनरेशन अमेज के VX वेरिएंट को बंद कर दिया है. इससे संकेत मिलता है कि बाजार में सेकंड-जनरेशन मॉडल का दौर खत्म होने वाला है. केवल ‘S’ वैरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो पहले सेकंड-जनरेशन अमेज का मिड-स्पेक वेरिएंट था, जबकि होंडा ने दिसंबर 2024 में अमेज की तीसरी पीढ़ी को लॉन्च किया था, इसे आज तक अपने पिछले मॉडल के साथ बेचा गया है.

 

यह भी पढ़ें: होंडा ने एलिवेट के एपेक्स समर एडिशन को किया लॉन्च, मिला नया 360 डिग्री कैमरा

 

होंडा अमेज S की कीमत रु.7.63 लाख से लेकर रु.8.59 लाख (एक्स-शोरूम) तक है, जो कि सफ़ेद शेड में CVT वैरिएंट के लिए है. कुल पाँच रंगों में उपलब्ध - लूनर सिल्वर मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ली शेड रु.6,000 महंगा है. इस वैरिएंट में पेश किये जाने वाले फीचर्स की सूची में दो एयरबैग, ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक सेंट्रल LCD स्क्रीन और चार स्पीकर, एक USB पोर्ट और एक एयर कंडीशनर शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: भारत में बनी होंडा एलिवेट (WR-V) को जापान एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली

 

होंडा अमेज में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 89 बीएचपी और 110 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ जोड़ा जा सकता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल