carandbike logo

ऑटो बिक्री फरवरी 2023: घरेलू बिक्री में 10% की वृद्धि हुई, निर्यात 35% गिरा

हमें फॉलो करें

google-news-icon
SIAM Sales February 2023: Domestic Auto Sales Up 10 %; Exports Slide 35%
यात्री वाहनों की बिक्री ने फरवरी में 2,91,928 इकाइयों की बिक्री के साथ एक नया उच्च स्तर छुआ, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 10, 2023

हाइलाइट्स

    सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने खुलासा किया कि भारतीय ऑटो उद्योग ने फरवरी 2023 में घरेलू बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. बिक्री में वृद्धि यात्री वाहनों द्वारा मजबूत प्रदर्शन के कारण हुई. 11 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ पिछले महीने 2,91,928 यात्री वाहन बिके जो किसी भी फरवरी के लिए सबसे ऊंचा आंकड़ा था. वहीं निर्यात में साल-दर-साल गिरावट देखी गई. 
    अलग-अलग कार सेगमेंट की बात करें तो, तो एक साल पहले की तुलना में कारों की घरेलू बिक्री 1,33,572 वाहनों से बढ़कर 1,42,201 तक पहुंच गई जबकि एसयूवी की बिक्री 1,20,122 वाहनों से बढ़कर 1,38,238 हो गई. वैन की बिक्री भी 9,290 इकाइयों से बढ़कर 11,489 तक पहुंची. 

    यह भी पढ़ें: फरवरी में मारुति, ह्यून्दे और टाटा ने बेचे सबसे ज्यादा वाहन


    दोपहिया वाहनों की बिक्री भी साल-दर-साल आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 11,29,661 इकाई रही, पिछली बार यह आंकड़ा 10,50,079 था. हालांकि उत्पादन संख्या में फरवरी 2022 में काफी गिरावट देखी गई. इस बीच तिपहिया वाहनों की बिक्री 86 प्रतिशत बढ़कर 27,074 से 50,382 हो गई.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 10, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल