carandbike logo

वित्त वर्ष 2023 में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 27% और दोपहिया वाहनों की बिक्री 17% बढ़ी

हमें फॉलो करें

google-news-icon
SIAM Sales FY2023: Domestic Passenger Vehicle Sales Up 27%; Two-Wheeler Sales up 17%
वित्त वर्ष 2023 में कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 38,90,114 वाहन रही, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,58,62,087 रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 13, 2023

हाइलाइट्स

    शीर्ष ऑटो उद्योग निकाय सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने 2023 वित्तीय वर्ष के लिए उद्योग की बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया. घरेलू बाजार के लिए यात्री वाहन और दोपहिया दोनों सेग्मेंट ने वित्त वर्ष 2022 में क्रमशः 27 प्रतिशत और 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष के अंत में 38,90,114 वाहनों की बिक्री के साथ समाप्त हुई, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,58,62,087 वाहनों के साथ समाप्त हुई.

     

    निर्यात की बात करें तो यात्री वाहनों की संख्या वित्तीय वर्ष 2023 में 5,77,875 वाहनों से बढ़कर 6,62,891 वाहन हो गई. दोपहिया वाहनों का निर्यात हालांकि पिछले साल 44,43,131 वाहनों की तुलना में 36,52,122 के साथ कम रहा.

    Delhi Traffic 2022 07 25 T05 41 35 469 Z

    कमर्शियल वाहन और तिपहिया वाहन भी वित्तीय वर्ष में हरे रंग में थे. घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहन की बिक्री 34 फीसदी बढ़कर 9,62,468 वाहन रही, जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री 87 फीसदी बढ़कर 4,88,768 वाहन रही. हालांकि दोनों सेग्मेंट में वर्ष के दौरान निर्यात में गिरावट देखी गई.कुल मिलाकर, ऑटो उद्योग की घरेलू बिक्री 1,76,17,606 वाहनों से लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 2,12,04,162 वाहन हो गई.

     

    वित्त वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही पर ध्यान केंद्रित करते हुए, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में सभी सेग्मेंट हरे रंग में थे. घरेलू यात्री वाहन की बिक्री 9,20,685 वाहनों से बढ़कर 10,18,355 वाहन हो गई. इस बीच दोपहिया वाहनों की बिक्री 33,89,792 से बढ़कर 36,04,593 वाहन हो गई. कमर्शियल वाहन और तिपहिया वाहनों की बिक्री भी क्रमशः 11 प्रतिशत और 84 प्रतिशत बढ़ी.

    Hero Xpulse 200 T 4 V 22

    निर्यात की बात करें तो, वित्त वर्ष 2023 में यात्री वाहन 1,53,878 वाहनों से बढ़कर 1,71,854 वाहन हो गए, जबकि दोपहिया वाहन वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 11,01,896 वाहनों से घटकर 7,00,764 वाहन हो गए. कमर्शियल निर्यात भी लगभग 10,000 वाहन से घटकर 17,695 वाहन रहा, जबकि तिपहिया वाहनों का निर्यात 1,13,683 यूनिट से गिरकर 62,054 यूनिट रहा.

     

    मार्च के महीने में यात्री वाहनों की बिक्री अपेक्षाकृत सपाट 4.4 प्रतिशत बढ़ी. घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 8 प्रतिशत से कुछ कम बढ़कर 12,90,533 वाहन रही. निर्यात के मामले में जहां यात्री वाहनों ने वृद्धि दर्ज की तो वहीं दोपहिया वाहनों का निर्यात 3,51,241 वाहनों से घटकर 2,45,574 वाहन रह गया.

     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 13, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल