स्कोडा ऑटो इंडिया बेचेगी इस्तेमाल किए हुए वाहन, पहले इन शहरों में शुरू होगी सेवा
हाइलाइट्स
स्कोडा ऑटो इंडिया ने सेकंड हैंड कारों के व्यापार में एंट्री कर ली है. कंपनी ने कहा है कि इस्तेमाल किए हुए वाहनों की एक खास रेन्ज पेश की जाएगी जिसे 160 से ज़्यादा बिंदुओ पर जांच की प्रिक्रिया से गुज़ारा जाएगा. स्कोडा ने ये भी कहा है कि इस्तेमाल की हुई स्कोडा की कारों पर कंपनी द्वारा प्रमाणित प्री-ओन्ड प्रोग्राम के तहत 2 साल या 1,50,000 किलोमीटर (दोनों में जो भी पहले पूरे हों) की वॉरंटी दी जाएगी.
जो लोग स्कोडा को छोड़कर दूसरी कंपनी के वाहन खरीदना चाहते हैं, उनपर कंपनी 1 साल या 15,000 किलोमीटर तक वॉरंटी देगी. स्कोडा रेन्ज की नई कार खरीदने पर कंपनी ऐक्सचेंज बोनस भी मुहैया करा रही है. स्कोडा इंडिया प्री-ओन्ड या इस्तेमाल किए हुए वाहनों के व्यापार की शुरुआत मुंबई, दिल्ली एनसीआर, कोयंबटूर, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, हैदराबाद और गोआ से करेगी, वहीं देशभर में इस व्यापार के लिए कंपनी 12 महीने के बाद पड़ावों में विस्तार करेगी.
ये भी पढ़ें : फोल्क्सवैगन इंडिया ने पुरानी कारों के कारोबार के लिए 5 नए सेंटर शुरु किए
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने कहा कि, “इस पहल के साथ स्कोडा ऑटो इंडिया का लक्ष्य है कि ग्राहकों के लिए एक ऐसी जगह बनाएं जहां वो वाहनों की खरीद, बिक्री और बदलने का काम कर सकें, जहां सभी कंपनियों के इस्तेमाल किए हुए वाहनों उपलब्ध हों और कम बजट में निजी वाहन खरीदने की ग्राहकों की ज़रूरत पूरी हो सके, खासतौर पर इस महामारी के समय.” स्कोडा प्री-ओन्ड कारों के मालिकों को 24 घंटे 365 दिन इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा भी दे रही है.