स्कोडा ने भारत में क्लिक नाम ट्रेडमार्क किया, विज़न-इन को मिल सकता है नाम

हाइलाइट्स
ऑटो एक्सपो 2020 से ठीक पहले स्कोडा इंडिया ने विज़न इन कॉम्पैक्ट SUV को पेश किया था और ये कंपनी की पहली कार है जिसे भारतीय सड़कों के हिसाब से बनाए गए MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. अब स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में कार के नाम क्लिक के लिए ट्रेडमार्क हासिल कर लिया है. अबतक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ‘क्लिक' किस कार का नाम होगा, लेकिन स्कोडा विज़न इन कॉन्सेप्ट पर आधारित नई सबकॉम्पैक्ट SUV के उत्पादन वाले मॉडल को ये नाम दिया जा सकता है. कार में 1.5-लीटर TSi पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 150 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और कंपनी इस इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से लैस करेगी. स्कोडा विज़न इन कॉन्सेप्ट सिर्फ 8.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है.
स्कोडा विज़न इन सिर्फ 8.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती हैपहले एक बयान में स्कोडा ऑटो फोक्सवेगन इंडिया प्रा. लि. के मैनजिंग डायरेक्टर गुरप्रताप बोपाराय ने कहा था कि, "घरेलू उत्पादन हमारे लिए सफलता का रास्ता है और पुणे स्थित हमने टैक्नोलॉजी सेंटर खोलकर इस राह को और भी आसान बना लिया है. हमारे भारतीय ग्राहकों की मांग के हिसाब से एमक्यूबी-ए0-इन प्लैटफॉर्म तैयार किया गया है जिसमें तकनीक से लेकर सुरक्षा पर बहुत ध्यान दिया गया है." स्कोडा वज़िन इन 4,256एमएम लंबी है और इसका व्हीलबेस 2,671एमएम है. SUV में पतले हैडलैंप्स और आकर्षक ग्रिल के साथ 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे दमरार लुक देते हैं. कार में एलईडी हैडलैंप्स और टेललैंप्स के साथ क्रिस्टललाइन एलिमेंट दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : कोरोनावायरस: स्कोडा फोक्सवैगन इंडिया ने वेंटिलेटर, इंट्युबेशन बॉक्स बनाए
भारतीय लुक देने के लिए स्कोडा विज़न इन के केबिन में पारंपरिक कलमकारी उपलब्ध कराई गई है. सीट अपहोल्स्ट्री पाइनाटेक्स की बनाई गई है जो अनानास की पत्तियों के कचरे से बना होता है, इसके अलावा कार में असली लैदर के इस्तेमाल की जगह प्राकृतिक लैदर और रिसाइकल प्लास्टिक फाइबर्स का उपयोग किया गया है. SUV में 12.3-इंच फ्री-स्टैंड डिस्प्ले के साथ कस्टमाइज़ेबल वर्चुअल कॉकपिट और क्रिस्टललाइन गियर लीवर दिया गया है. स्कोडा की इस SUV में बहुत सारी जगह यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई है. SUV के बीच में लगे सेंटल कंसोल की मदद से इसकी तीन पंक्तियों को दो पंक्ति में बदला जा सकता है.
















































