स्कोडा कुशक से मार्च 2021 में हटेगा पर्दा, सामने आई इंजन, फीचर्स की जानकारी
हाइलाइट्स
स्कोडा ऑटो इंडिया ने आगामी कुशक SUV के प्रोटोटाइप से पर्दा हटा लिया है जिसे पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए गए विज़न-इन कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है. यह भारत में ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टोस का मुकाबला करेगी. स्कोडा की इस नई SUV को मार्च 2021 में वैश्विक रूप से पेश किया जाएगा. स्कोडा की आगामी SUV का कुशक नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है जिसका मतलब राजा या शासक होता है. इस SUV का उत्पादन घरेलू तौर पर होगा और यह एमक्यूबी-ए0-इन प्लैटफॉर्म पर आधारित है जिसके 93 प्रतिशत पुर्जे भारत में बनाए गए हैं.
फीचर्स की बात करें तो स्कोडा ऑटो इंडिया आगामी कुशक SUV के टॉप मॉडल को एलईडी हैडलाइट्स और डीआरएल के साथ एलईडी टेललाइट और ब्रेक लाइट से लैस होगी. यह स्कोडा की तरफ से पहली कनेक्टेड कार होगी जिसके साथ मायस्कोडा कनेक्टेड कार तकनीक दी जाएगी, इसके अलावा कार में आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3-इंच सेंट्रल टच स्क्रीन दिया जाएगा. बाकी फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और एंबिएंट लाइटिंग आदि दिए गए हैं. इसके बाद स्कोडा कुशक को 6-एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट कंट्रोल जैसे कई और सुरक्षा फीचर्स सामान्य रूप से दिए गए हैं. टॉप मॉडल के साथ हिल होल्ड कंट्रोल, रेन और लाइट सेंसर्स, क्रूज़ कंट्रोल के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है.
ये भी पढ़ें : स्कोडा रैपिड राइडर वेरिएंट बाज़ार में दोबारा पेश किया गया, कीमत ₹ 7.79 लाख
स्कोडा कुशक SUV को दो इंजन विकल्पों में पेश करेगी जिसमें पोलो और रैपिड के साथ दिया जाने वाला 1.0-लीटर टीएसआई और स्कोडा कारोक के साथ मिलने वाला 1.5-लीटर टीएसआई इंजन शामिल हैं. कंपनी इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स भी देगी. माना जा रहा है कि स्कोडा नई SUV के साथ खूब सारे आधुनिक फीचर्स और नई तकनीक देगी जिसमें कनेक्टेड कार तकनीक भी शामिल होगी.