स्कोडा कुशक ओनिक्स एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 12.39 लाख
हाइलाइट्स
स्कोडा ने ₹12.39 लाख (एक्स-शोरूम,) की कीमत पर भारत में कुशक ओनिक्स एडिशन लॉन्च किया है. नया कुशक ओनिक्स एडिशन ₹80,000 के अतिरिक्त कीमत के साथ एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम के ऊपर स्थित है, जिसमें आपको बाहरी शानदार ग्राफिक्स और लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिल रहे हैं.
ओनिक्स एडिशन में नए डिजाइन के व्हील कवर और दरवाजों पर ग्राफिक्स दिए गए हैं
डिजाइन से शुरू करते हुए, ओनिक्स एडिशन को मानक मॉडल से अलग करने में मदद के लिए दरवाजे के साथ अलग ग्राफिक्स मिलते हैं. बेस एम्बिशन की तरह, एसयूवी 16 इंच के स्टील पहियों के साथ आती है, हालांकि इसमें नए डिजाइन के व्हील कवर मिलते हैं. बी-पिलर्स पर ओनिक्स एडिशन बैजिंग और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं.
महंगे वेरिएंट्स में एलईडी हेडलैंप्स और कॉर्नरिंग फंक्शन वाले फॉग लैंप्स मिलते हैं
कैबिन की बात करें तो ओनिक्स एडिशन में नए 'ओनिक्स डिजाइन' परफोरेटेड लैदरेट सीट्स, ओनिक्स-इंस्क्राइब्ड फ्लोर मैट्स, स्कफ प्लेट्स और मेमोरी फोम कुशन मिलते हैं. कुशक ओनिक्स एडिशन में मानक एक्टिव वैरिएंट की तुलना में अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं. इनमें एलईडी हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. अन्य खासियतें बेस एक्टिव वैरिएंट के साथ इन-लाइन हैं जैसे कि 7.0-इंच टचस्क्रीन, सेंट्रल लॉकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टबेल और बहुत कुछ.
फैब्रिक इन्सर्ट्स और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलती है
कुशक ओनिक्स एडिशन केवल 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त खरीदार केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट का विकल्प चुन सकते हैं.
Last Updated on March 27, 2023