carandbike logo

स्कोडा Kylaq सब कॉम्पैक्ट एसयूवी 6 नवंबर को वैश्विक स्तर पर होगी पेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Kylaq Sub-4M SUV Global Debut on November 6
Kylaq सब-4 मीटर सेगमेंट में स्कोडा की दोबारा एंट्री का प्रतीक होगी और 2025 में भारत में लॉन्च होगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 24, 2024

हाइलाइट्स

  • Kylaq MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी
  • भारत में 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा
  • टाटा नेक्सॉन, किआ सॉनेट, मारुति ब्रेज़ा को टक्कर देगी

स्कोडा इंडिया ने घोषणा की है कि बिल्कुल नई Kylaq सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 6 नवंबर, 2024 को भारत में पेश होगी. स्कोडा ने पहली बार इस साल फरवरी में सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में प्रवेश करने की अपनी योजना की पुष्टि की, जिसके बाद के महीनों में मॉडल के डिज़ाइन दिखाया गया.

Skoda Kylaq

Kylaq को स्कोडा फोक्सवैगन के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित किया जाएगा, हालांकि इस बार चेक कार निर्माता इसे अकेले ही उतारेगा. फोक्सैवगन ने कहा है कि उसकी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना नहीं है.

 

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया मोंटे कार्लो रु. 15.79 लाख में हुई लॉन्च, स्लाविया और कुशक स्पोर्टलाइन वैरिएंट भी पेश हुए

 

सामने आई झलक के अनुसार, Kylaq टैन सरफेसिंग और साफ़ लाइनों के साथ स्कोडा के पारिवारिक डिज़ाइन को फॉलो करेगी. आगे की तरफ, एसयूवी में ट्रेडमार्क स्कोडा ग्रिल के किनारे पर हाई-सेट डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन की सुविधा होगी. झलक में दिखाई देने वाले अन्य एलिमेंट्स में एक स्कल्पटेड बोनट, फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ-साथ पीछे की तरफ एल-आकार के टेल लैंप और टेलगेट पर स्कोडा लिखा हुआ शामिल है.

Skoda sub compact SUV

पावरट्रेन की बात करें तो, Kylaq को पूरी तरह से परिचित 1.0 TSI टर्बो-पेट्रोल मिल के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है जो वर्तमान में देश में बिक्री पर मौजूद सभी स्कोडा-फोक्सवैगन कॉम्पैक्ट कारों में पेश किया जाता है. उम्मीद है कि गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा.

 

Kylaq का मुकाबला टाटा नेक्सॉन, किआ सॉनेट, मारुति ब्रेज़ा, ह्यून्दे वेन्यू और महिंद्रा XUV 3XO जैसी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय स्कोडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल