स्कोडा की रैपिड और सुपर्ब अब किराए पर भी उपलब्ध, शुरुआती भाड़ा Rs. 22,580
हाइलाइट्स
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपना नया 'क्लेवर लीज' प्रोग्राम पेश किया है, जिससे ग्राहक कंपनी की कारों को किराए पर ले सकते है. इस नई प्रकिया के तहत, स्कोडा रैपिड टीएसआई और स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट कारों को लोग लीज पर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्राहक स्कोडा सेडान को कम से कम 24 महीने के लिए किराए पर ले सकते है, या 36, 48 और 60 महीने के दिए गए विकल्पों में से चुन सकते हैं. इसका मासिक रेंटल रु 22,580 से शुरू किया गया है. कंपनी ने लीजिंग ऑप्शन की सुविधा के लिए ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के साथ करार किया है.
स्कोडा इंडिया के ब्रांड निर्देशक ज़ैक हॉलिस ने कहा, "ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया भर में एक परिवर्तन देख रही है और यह जरूरी है कि हम भी कुछ अलग करे. एक ग्राहक केंद्रित संगठन के रूप में, हम स्कोडा ऑटो इंडिया में अपने ग्राहकों की निरंतर बदलती जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करती है."
ये भी पढ़ें : 2020 स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 29.99 लाख
Clever Lease रेंटल में रोड टैक्स, इंश्योरेंस, ब्रेकडाउन असिस्टेंस, एक्सीडेंटल रिपेयर, एंड टू एंड मेंटेनेंस, शेडयूल टायर और बैटरी चेंज और रिप्लेसमेंट व्हीकल सभी को शामिल किया गया है. बता दें, इस कार्यक्रम में ग्राहकों के लिए कस्टामाइज सर्विस, सबक्रिप्शन प्लान और जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प दिया गया है.