लॉगिन

स्कोडा की रैपिड और सुपर्ब अब किराए पर भी उपलब्ध, शुरुआती भाड़ा Rs. 22,580

स्कोडा रैपिड टीएसआई और स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट कारों को लीज पर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं ग्राहक, अभी मेट्रो सिटी में उपलब्ध कराई जाएंगी कार.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 10, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपना नया 'क्लेवर लीज' प्रोग्राम पेश किया है, जिससे ग्राहक कंपनी की कारों को किराए पर ले सकते है. इस नई प्रकिया के तहत, स्कोडा रैपिड टीएसआई और स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट कारों को लोग लीज पर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्राहक स्कोडा सेडान को कम से कम 24 महीने के लिए किराए पर ले सकते है, या 36, 48 और 60 महीने के दिए गए विकल्पों में से चुन सकते हैं. इसका मासिक रेंटल रु 22,580 से शुरू किया गया है. कंपनी ने लीजिंग ऑप्शन की सुविधा के लिए ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के साथ करार किया है.

    c3fuujig

    स्कोडा इंडिया के ब्रांड निर्देशक ज़ैक हॉलिस ने कहा, "ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया भर में एक परिवर्तन देख रही है और यह जरूरी है कि हम भी कुछ अलग करे. एक ग्राहक केंद्रित संगठन के रूप में, हम स्कोडा ऑटो इंडिया में अपने ग्राहकों की निरंतर बदलती जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करती है."

    ये भी पढ़ें : 2020 स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 29.99 लाख

    7j6efi0s
    इस प्रोग्राम को अभी दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद के ग्राहकों को लीज पर कार उपलब्ध कराई जाएंगी. जिसके बाद दूसरे चरण 2.0 में कंपनी इसे पूरे देश में लागू करेगी. कंपनी शुरुआत में सैलेरी पेशेवरों, छोटे और मध्यम व्यापारी, कॉर्पोरेट संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग टारगेट कर रही है, जो इसका लाभ उठा सकते हैं.
    ia2cpagg
    स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट के साथ 2-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है

    Clever Lease रेंटल में रोड टैक्स, इंश्योरेंस, ब्रेकडाउन असिस्टेंस, एक्सीडेंटल रिपेयर, एंड टू एंड मेंटेनेंस, शेडयूल टायर और बैटरी चेंज और रिप्लेसमेंट व्हीकल सभी को शामिल किया गया है. बता दें, इस कार्यक्रम में ग्राहकों के लिए कस्टामाइज सर्विस, सबक्रिप्शन प्लान और जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें