carandbike logo

सुज़ुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट फाइलिंग में खुलासा, जानें कैसी है इसकी बनावट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Electric Scooter Revealed In Patent Filings
इस सेगमेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अमूमन मोटर और स्विंगआर्म एक साथ लगे हुए आते हैं, या फिर इलेक्ट्रिक मोटर को पिछले पहिए के हब पर लगाया जाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 22, 2021

हाइलाइट्स

    सुज़ुकी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारियां करती नज़र आ रही है और यह बात हालिया पेटेंट फाइलिंग में सामने आई है. लेकिन इस पेटेंट इमेज में सामने आया है कि सुज़ुकी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया तरीका अपनाने वाली है. जहां नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का आकार और रूपरेखा सामान्य स्कूटर से काफी मिलती-जुलती दिख रही है, इसकी डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. इस सेगमेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अमूमन मोटर और स्विंगआर्म एक साथ लगे हुए आते हैं, या फिर इलेक्ट्रिक मोटर को पिछले पहिए के हब पर लगाया जाता है. ऐसा करने से बाइक के चेसिस में जगह बनाई जा सकती है जो सामान रखने या फिर बड़े आकार की बैटरी लगाने के काम आती है.

    ftvsnj14इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर सीट के नीचे लगाई जाएगी

    हालांकि ताज़ा पेटेंट डिज़ाइन में पिछले व्हील को चेन से चलने वाला बताया गया है जिससे साफ होता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर सीट के नीचे लगाई जाएगी और बाकी की पूरी बाइक इस इलेक्ट्रिक मोटर के टॉप पर होगी जिसमें बैटरी, स्पीड कंट्रोलर और ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में एयर कूलिंग का इस्तेमाल किया जाएगा जो काम इनलेट डक्स और बॉडी में लगे पंखों के ज़रिए होगा. इससे इलेक्ट्रिक मोटर किफायती कैसे बनेगी, इसपर अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि सुज़ुकी इसपर काम कर रही है और ऐसी डिज़ाइन के पीछे कंपनी की कोई ना कोई वजह ज़रूर होगी.

    ये भी पढ़ें : गुजरात ईवी नीति की घोषणा की गई, इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीदने पर मिलेगी ₹ 1.5 लाख तक की सब्सिडी

    इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू होने के समय की भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, और पुख़्ता तौर पर यह भी नहीं पता कि इस स्कूटर को कहां लॉन्च किया जाएगा. जो हमें पता है, वो यह है कि सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया भारतीय बाज़ार के लिए बर्गमैन के इलेक्ट्रिक वर्ज़न पर काम कर रही है और हमारे देश में लॉन्च की जाने वाली यह सुज़ुकी की पहली इलेक्ट्रिक दो-पहिया होगी. बहरहाल, अच्छी खबर यह है कि सुज़ुकी इलेक्ट्रिक यातायात पर काम कर रही है और भविष्य में कंपनी के आगामी उत्पादों को देखना दिचस्प होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय सुज़ुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल