carandbike logo

सुजुकी हायाबुसा 25th एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत रु 17.7 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Hayabusa 25th Anniversary Celebration Edition Launched In India; Priced At Rs. 17.7 Lakh
प्रतिष्ठित सुजुकी हायाबुसा अब 25 वर्ष पुरानी हो गई है, और सुजुकी इस अवसर पर 'बुसा' का 25वां एनिवर्सरी एडिशन पेश कर रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 16, 2024

हाइलाइट्स

  • सुजुकी हायाबुसा का 25वां एनिवर्सरी सेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च हुआ
  • नई रंग योजना और कुछ स्टाइलिंग बदलाव मिलते हैं
  • तकनीकी खासियतें और फीचर्स समान रहते हैं

सुजुकी हायाबुसा अब तक बनी सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों में से एक है. इसके अनूठे आकार, असाधारण क्षमताओं और लाजवाब प्रदर्शन ने इसे एक ऐसी मोटरसाइकिल बना दिया है जो लाइफ टाइम में एक बार आती है. हां, यह हमारे अंदर का 'बुसा फैनबॉय' बोल रहा है. पहली बार 1998 में लॉन्च किया गया, हायाबुसा (पेरेग्रीन फाल्कन के लिए जापानी भाषा) ने लगातार निर्माण के 25 साल पूरे कर लिए हैं और तब से 2 लाख से अधिक वाहन बेची हैं.

Suzuki Hayabusa 25th Anniversary m7

और उसी के उपलक्ष्य में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुछ स्टाइलिंग बदलाव और एक अलग रंग योजना के साथ हायाबुसा का 25वीं एनिवर्सरी समारोह एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹17.7 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो कि नियमित 'बुसा' से ₹80,000 से अधिक है, जिसकी कीमत ₹16.90 लाख है. अब, वास्तव में मोटरसाइकिल का वैश्विक स्तर पर लगभग एक साल पहले पेश किया गया था, लेकिन भारत में इसकी बिक्री अब शुरू हुई है.

Suzuki Hayabusa 25th Anniversary m4

2024 सुजुकी 25वीं एनिवर्सरी हायाबुसा को एक शानदार ग्लास ब्लेज़ ऑरेंज और ग्लास स्पार्कल ब्लैक रंग कॉम्बिनेशन मिलता है. बाइक में फ्रंट ब्रेक इनर रोटर और चेन एडजस्टर पर गोल्ड एनोडाइज्ड ट्रीटमेंट मिलता है और ड्राइव चेन पर हायाबुसा कांजी लोगो मिलता है. सिंगल सीट काउल को मानक फीचर्स के रूप में शामिल किया गया है और बाइक को फ्यूल टैंक पर 25वीं वर्षगांठ का प्रतीक और 3डी 'सुजुकी' लोगो भी मिलता है.

Suzuki Hayabusa 25th Anniversary m8

हायाबुसा में वही 1,340 सीसी, इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन मिलता है जो 9,700 आरपीएम पर 187 बीएचपी की ताकत और 7,000 आरपीएम पर 150 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी द्वारा समर्थित किया गया है जिसमें डुअल ईंधन इंजेक्टर हैं जो फेयरिंग की नाक में सुजुकी रैम एयर डायरेक्ट (एसआरएडी) इंटेक से दबाव वाली हवा के साथ मिश्रण करते हैं.

Suzuki Hayabusa 25th Anniversary m5

सुजुकी हायाबुसा 2016 से भारत में बिक्री पर है और इसे यहीं असेंबल भी किया जाता है. यह 2021 में था, कि इंजन, स्टाइल और तकनीक में महत्वपूर्ण बदलाव के साथ तीसरी पीढ़ी का मॉडल पेश किया गया था.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल