carandbike logo

सुजुकी जिम्नी 5-डोर दक्षिण अफ्रीकी बाजार में लॉन्च हुई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Jimny 5-Door Debuts In South African Market
भारत के बाद 5 दरवाज़ों वाली जिम्नी पाने वाला यह पहला देश है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2023

हाइलाइट्स

    भारत को जिम्नी के लिए लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद, सुजुकी ने इस साल की शुरुआत में एसयूवी के 5-दरवाज़ों वाले मॉडल को दुनिया में पहली पेश किया. अब, इसी कार ने दक्षिण अफ्रीकी बाजार में अपनी शुरुआत की है और यह कार भारत से ही निर्यात की गई है. कंपनी ने पहले खुलासा किया था कि जापानी बाजार में भी 5-दरवाजों वाली जिम्नी की मांग है.

    jimny

    भारत के बाद 5 दरवाज़ों वाली जिम्नी पाने वाला यह पहला देश है.
     

    कार को दक्षिण अफ्रीका में एक नया मिलिट्री ग्रीन रंग मिला है जो भारत में नही पेश किया जाता. भारत में, कार को 6 रंगों में पेश किया जाता है - सफेद, लाल, काला, नेवी ब्लू, ग्रे और कायनेकिट येल्लो. बाकी मामलों में दक्षिण अफ्रीका में पेश की गई कार भारत में बिकने वाली कार के समान है चाहे बात फीचर्स की हो या इंजन की. 
    यह भी पढ़ें: भारत में बनी सुजुकी फ्रोंक्स बड़े 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दक्षिण अफ्रीका में हुई लॉन्च
    एसयूवी में लगा1.5-लीटर K15B इंजन 101 bhp और 134 Nm पीक टॉर्क बनाता है, और इसमें 4WD लो की पेशकश भी की जाती है. भारत में कार की की कीमत रु 12.74 से 15.05 लाख (एक्स-शोरूम भारत) के बीच है. यह फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार को टक्कर देती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल