सुजुकी ने दिल्ली में खोला नया वर्ल्ड क्लास सुपरबाइक शोरूम
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली के पटेल नगर में नया वर्ल्ड क्लास सुपरबाइक शोरूम खोला है। इस शोरूम में बाइक का शौक रखने वाले लोग सुजुकी के सुपरबाइक, मोटरसाइकिल और स्कूटर को देख और खरीद सकते हैं।
हाइलाइट्स
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली के पटेल नगर में नया वर्ल्ड क्लास सुपरबाइक शोरूम खोला है। इस शोरूम में बाइक का शौक रखने वाले लोग सुजुकी के सुपरबाइक, मोटरसाइकिल और स्कूटर को देख और खरीद सकते हैं। इस शोरूम का नाम 'ड्रीम सुजुकी' रखा गया है।
इस मौके पर कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सुजुकी को टेक्निकल एक्सपर्ट और राइड क्वालिटी के लिए जाना जाता है। कंपनी की लगातार यही कोशिश है कि ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए काम किया जाए। हम अपने नेटवर्क के जरिए भारत में अपनी पकड़ और मज़बूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'
18 मई को भुवनेश्वर में एक और वर्ल्ड क्लास शोरूम का उद्घाटन किया जाएगा। ये कंपनी का देशभर में 11वां वर्ल्ड क्लास शोरूम होगा। कंपनी फिलहाल मुंबई, बंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, जोधपुर और केरल मे अपने वर्ल्ड क्लास शोरूम खोल चुकी है।
इस वर्ल्ड क्लास शोरूम में मेड-इन-इंडिया सुजुकी हायाबुसा, सुजुकी वी-स्टॉर्म, सुजुकी जीएसएक्स, सुजुकी जीएसएक्स-एस1000एफ, इंट्रूडर, इंट्रूडर एम1800आर के अलावा एटीवी की ओजार्क250 और क्वॉड्रोस्पोर्ट400 भी देखने को मिलेगी। सुपरबाइक की पूरी रेंज के अलावा स्कूटर और कम्यूटर मोटरसाइकिल भी इस शोरूम में देखने को मिलेंगे।
इस मौके पर कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सुजुकी को टेक्निकल एक्सपर्ट और राइड क्वालिटी के लिए जाना जाता है। कंपनी की लगातार यही कोशिश है कि ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए काम किया जाए। हम अपने नेटवर्क के जरिए भारत में अपनी पकड़ और मज़बूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'
18 मई को भुवनेश्वर में एक और वर्ल्ड क्लास शोरूम का उद्घाटन किया जाएगा। ये कंपनी का देशभर में 11वां वर्ल्ड क्लास शोरूम होगा। कंपनी फिलहाल मुंबई, बंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, जोधपुर और केरल मे अपने वर्ल्ड क्लास शोरूम खोल चुकी है।
इस वर्ल्ड क्लास शोरूम में मेड-इन-इंडिया सुजुकी हायाबुसा, सुजुकी वी-स्टॉर्म, सुजुकी जीएसएक्स, सुजुकी जीएसएक्स-एस1000एफ, इंट्रूडर, इंट्रूडर एम1800आर के अलावा एटीवी की ओजार्क250 और क्वॉड्रोस्पोर्ट400 भी देखने को मिलेगी। सुपरबाइक की पूरी रेंज के अलावा स्कूटर और कम्यूटर मोटरसाइकिल भी इस शोरूम में देखने को मिलेंगे।
Last Updated on May 10, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.