टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल CX भारत में किया गया लॉन्च, कीमत Rs. 3.99 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने अपने हल्के कमर्शियल वाहन का नया ऐस गोल्ड पेट्रोल सीक्स वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. नए एलसीवी को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें फ्लैट-बैड वर्जन की एक्सशोरूम कीमत रु 3.99 लाख रखी गई है, वहीं हाफ-डैक लोड बॉडी की एक्सशोरूम कीमत रु 4.10 लाख तय की गई है. कंपनी ने नया वेरिएंट भारत के शहरी और ग्रामीण दोनों ग्राहकों को लक्ष्य बनाकर पेश किया है, खासतौर पर पहली बार कमर्शियल वाहन खरीददारों के लिए. सामान्य ऐस गोल्ड से तुलना करें तो नए वेरिएंट की कीमत करीब रु 68,000 कम है और इसे ग्राहकों के लिए अधिक पैसा वसूल बनाने पर ध्यान दिया गया है.
टाटा ऐस गोल्ड पेट्रोल CX वेरिएंट का कुल भार डेढ़ टन से ज़्यादा है. इसके साथ पहले जैसा 694 सीसी दो-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सामान्य ऐस गोल्ड में मिलता है. यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. Tata Motors का कहना है कि ग्राहकों के लिए अधिक रूप से केंद्रित नीति के अंतर्गत कंपनी ने नया वेरिएंट तैयार किया है. भारत के अंतिम मील तक सुविधा देने वाले सेगमेंट के लिए बने इस वाहन का इस्तेमाल लॉजिस्टिक्स, फल और सब्जियों का वितरण, कृषि उत्पाद, पेय पदार्थ और बॉटल, एफएमसीजी और एफएमसीडी का माल, ई-कॉमर्स, पार्सल और कुरियर, रेफ्रिजरेटेड ट्रांसपोर्ट, वेस्ट मैनेजमेंट और ऐसे ही कई कार्यों में होता है.
ये भी पढ़ें : भारत में बनी टाटा नेक्सॉन ईवी नेपाल में हुई लॉन्च
टाटा ऐस गोल्ड वाहन निर्माता के लिए एक गेम चेंजर साबित हुए और लगातार बाज़ार में इसे पसंद किया जाता रहा है. इस बात को सुनिश्चित करते हुए नए वेरिएंट के ग्राहकों को बिक्री के बाद की सेवाएं देने के लिए नए ऐस गोल्ड पेट्रोल CX को संपूर्ण सेवा 2.0 पहल का समर्थन मिलेगा. इसके अंतर्गत सालाना मेंटेनेन्स पैकेज और रिसेल का मौका मिलेगा. इसके साथ 27 बाय 7 रोडसाइड असिस्टेंस, टाटा अलर्ट, वर्कशॉप पर तय समय में समस्या सुलझाने का वादा, टाटा ज़ैपी और 15-दिन में दुर्घटना होने पर मरम्मत की गारंटी दी जा रही है.