टाटा ऐस मिनी ट्रक BS6 इंजन के साथ होगा लॉन्च, टाटा मोटर्स ने की पुष्टि
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी के सबसे ज़्यादा बिकने वाले लाइट कमर्शियल व्हीकल, टाटा ऐस को भारत स्टेज VI यानी BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस खबर की पुष्टि टाटा के बिल्कुल नए कॉम्पैक्ट ट्रक टाटा इंट्रा के खास प्रिव्यू के वक्त हमने बातचीत के दौरान हुई. टाटा मोटर्स ने बताया कि ऐस उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण उत्पाद है और आने वाले समय में भी इसे लेकर बहुत संभावनाएं हैं. यहां तक कि 2005 में लॉन्च के बाद से टाटा ऐस की 20 लाख से भी ज़्यादा यूनिट बेचने में कंपनी सफल हुई है जो इसे भारत में कंपनी का बेस्ट सेलिंग उत्पाद बनाता है.
टाटा ऐस को BS6 में बदलने के प्लान पर बात करते हुए कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि, “ऐस को BS6 के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा. और ऐस BS6 में भी बेहद दमदार ब्रांड बनकर उभरेगा. बहुत से उत्पाद बंद होने की कगार पर हैं और हम इस ज़माने की जनरेशन को रोज़गार देते रहना चाहते हैं, ऐसे में हम टाटा ऐस की बिक्री शुरू रखेंगे. और अगर आप मुझसे पूछेंगे तो, ऐस की भविष्य में वो संभावनाएं हैं जो आज बेची जा रही ऐस से कई ज़्यादा होगी.”
ये भी पढ़ें : बिल्कुल नए टाटा इंट्रा कॉम्पैक्ट ट्रक से कंपनी ने हटाया पर्दा, इस महीने के अंत में लॉन्च
फिलहाल टाटा मोटर्स भारत में ऐस के 7 अलग-अलग मॉडल्स बेच रही है जिनमें ऐस गोल्ड, ऐस मेगा, ऐस ज़िप, सुपर ऐस मिंट, ऐस XL, एस ज़िप XL और ऐस मेगा XL शामिल हैं. टाटा ने ऐस के इनमें से हर मॉडल में कई एप्लिकेशन दी हैं. टाटा ऐस का सबसे कम दमदार इंजन गोल्ड में लगा है जो 702cc का डीजल इंजन है और 16 bhp पावर के साथ 37.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके विपरीत मेगा XL में टाटा ऐस रेन्ज का सबसे दमदार 800cc डीजल इंजन दिया गया है जो 40 bhp पावर और 100 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.