carandbike logo

टाटा ने पार किया ऐस मिनी ट्रक की 20 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा, हर 3 मिनट में बेचा 1 छोटा हाथी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Ace Mini Trucks Sales Has Crossed The 20 Lakh Mark In India
टाटा मोटर्स ने भारत मे बेहद पसंद किए जाने वाले टाटा ऐस मिनी ट्रक या कहें तो छोटा हाथी की हाल ही में 20 लाख से ज्यादा यूनिट बेचने का आंकड़ा छुआ है. टाटा ने 2005 में छोटा हाथी भारत में लॉन्च किया था और इस मुकाम पर पहुंचने में टाटा को 12 साल का समय लगा है. टैप कर जानें कितना खास है छोटा हाथी?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 21, 2017

हाइलाइट्स

  • टाटा ऐस 12 साल से भारतीय बाजार में उपयोग किया जा रहा है
  • भारत में टाटा ने मिनी ट्रक की शुरुआम छोटा हाथी से ही की थी
  • कुल मिलाकर टाटा ने भारत में हर 3 मिनट में एक छोटा हाथी बेचा है
टाटा मोटर्स ने भारत में काफी पॉपुलर ऐस मिनी ट्रक की 20 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने हाल ही में यह मील का पत्थर कायम किया है और कंपनी के इस मिनी ट्रक को छोटा हाथी के नाम से भी जाना जाता है. देश में सवारी वाहन के रूप में छोटा हाथी को काफी पसंद किया जाता है और टाटा ने इस मूकाम पर पहुंचने में पूरी 12 साल का समय लगा है. इसका मतलब यह है कि कंपनी ने हर 3 मिनट में एक टाटा ऐस बेची है. बता दें कि टाटा ने छोटा हाथी 2005 में लॉन्च किया था और सवारी गाड़ी के हिसाब से ऐस ने भारत में एक ट्रैंड सा सेट किया है. टाटा के इस सवारी वाहन को देखकर बाकी कंपनियों ने भी मुकाबले में अपने मिनी ट्रक उतारे जिनमें महिंद्रा जीतो और पिआजिओ पोर्टर 700 शामिल हैं.
 
tata ace 20 lakh unit sales
इस मुकाम पर पहुंचने में टाटा को 12 साल का समय लगा है
 
टाटा मोटर्स के व्यापारिक वाहन बिज़नेस के हेड गिरीश वाघ ने इस उपलब्धि पर कहा कि, -भारत की जनता द्वारा हमारे इस प्रोडक्ट के लिए इतना प्यार हमारे लिए गर्व की बात है. यह भारत का पहला मिनी ट्रक है और हमारा स्मॉल वंडर है जिसकी हाल ही में 20 लाख से ज्यादा यूनिट बेचने का आंकड़ा टाटा मोटर्स ने 12 साल में छू लिया है. मार्केट में इसके 65% शेयर हैं जिससे यह साबित होता है कि छोटे कमर्शियल वाहनों में भी छोटा हाथी इंडस्ट्री पर छाया हुआ है.- कंपनी ने ऐस के प्लैटफॉर्म पर इंजन और आकार के आधार पर 15 मॉडल लॉन्च किए हैं जिनमें ऐस, ज़िप, मेगा और मिनी कार्गो और मैजिक, शहरी इलाकों के लिउ सवारी वाहन मंत्रा और इरिस शामिल हैं. टाटा इन वाहनों को यूराप, अफ्रिका और एशिया के बहुत से देशों में निर्यात भी करती है.

ये भी पढ़ें : बूंद भर पेट्रोल-डीजल नहीं पीती टाटा की ये इलैक्ट्रिक कार, जानें किसके लिए बनाई गई टिगोर EV
 
टाटा ऐस में 702cc का 2-सिलेंडर वॉटर-कूल्ड इंजन लगाया है जो 16 bhp पावर और 37 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने छोटा हाथी के इंजन को मॉडल के हिसाब से 4-स्पीड और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है. कंपनी ने टाटा ऐस में 30-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. माल वाहक होने के साथ यह सवारी वाहन भी है और इसके साथ कई सारे कस्टमाइज़ेशन विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं. कंपनी ने टाटा ऐस में दमदार हैलोजन हैडलैंप्स, वाइड-एंगल ओवीआरएम, बेहतर डेशबोर्ड, म्यूज़िक सिस्टम के लिए व्यवस्था, डिजिटल घड़ी, मोबाइल चार्जिंग के लिए सॉकिट, बॉटल होल्डर और आरामदायक सीट्स जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल